दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: विशाल ददलानी ने AAP कार्यकर्ताओं से की अपील, कहा- विनम्र रहिएगा

वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 67 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को 3 सीटें मिली थीं.

विशाल ददलानी (Image Credit: Instagram)

Delhi Assembly Election Results 2020: दिल्ली चुनाव के शुरूआती रुझान के मुताबिक आम आदमी पार्टी (आप) की सत्ता में वापसी तय मानी जा रही है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली की सत्ता पर काबिज होते हुए दिखाई दे रहे हैं. चुनाव से पहले आप और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही थी. लेकिन आप एक बार आम लोगों की खास पार्टी बनकर सामने आ रही हैं. ऐसे में अब मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर विशाल ददलानी ने ट्वीट करके अपनी प्रतिकिया जाहिर की है.

विशाल ददलानी ने ट्विटर पर लिखा ' हारे तो मेहनत करेंगे जीते तो और मेहनत करेंगे. मैं काउंटिंग नहीं देख रहा हूं ये काफी तनावपूर्ण है. नतीजों के बाद मैं मिलता हूं. मैं अपने आम आदमी पार्टी के भाईयों और बहनों को कहना चाहता हूं कि आज जब हम जीत जाए तो आप विनम्र रहिएगा, जमीन से हमेशा जुड़े रहिएगा. जय हिंद'.

आपको बता दे कि विशाल ददलानी एक लंबे समय से आम आदमी पार्टी के समर्थक रहे हैं. उन्हें कई मौकों पर पार्टी को सपोर्ट करते हुए देखा गया है. उन्होंने चुनाव से पहले लोगों से पार्टी के लिए वित् मांगे थे.

वैसे अब तक रुझान के अनुसार बीजेपी की हालात सुधरी है. वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 67 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को 3 सीटें मिली थीं. लेकिन इस बार बीजेपी को 10 से उपर सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.

Share Now

\