दीपिका और रणवीर की शादी को लेकर खड़ा हुआ विवाद, सिख समुदाय ने आनंद कारज सेरेमनी पर जताई आपत्ति

दीपिका और रणवीर शादी के बाद भारत वापिस आ चुकें हैं लेकिन अब उनकी शादी की एक रस्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. खबरों की माने तो सिख समुदाय उनकी शादी में हुई आनंद कारज सेरेमनी को लेकर नाराज है.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Yogen Shah)

दीपिका और रणवीर शादी के बाद भारत वापिस आ चुकें हैं लेकिन अब उनकी शादी की एक रस्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. खबरों की माने तो सिख समुदाय उनकी शादी में हुई आनंद कारज सेरेमनी को लेकर नाराज है. बताया जा रहा है कि आनंद कारज के लिये दीपिका और रणवीर को गुरुद्वारे जाना चाहिए था लेकिन गुरु ग्रंथ साहिब को ही होटल में मंगवा लिया गया था. इटली में सिख समुदाय के लोग इस बात से काफी नाराज है. उनका कहना है कि वे भारत में अकाल तख्त से इस बात की शिकायत करेंगे.

अभी तक इस बारे में दीपिका और रणवीर ने कोई भी बयान नहीं दिया है. अब देखने वाली बात होगी कि वे दोनों इस बारे में क्या कहते हैं.

यह भी पढ़ें:- Deepveer Wedding: खुशियों से भरी है रणवीर और दीपिका की चूड़ा सेरेमनी की ये फोटो

बता दें कि दीपिका और रणवीर 14 और 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे. 14 नवंबर को कोंकणी रीति-रिवाजों से दोनों की शादी हुई थी और 15 नवंबर को दीपवीर ने सिंधी रीति रिवाजों से शादी की. दीपिका और रणवीर भारत वापिस लौट चुकें हैं. बताया जा रहा है कि 21 नवंबर को बेंगलुरु में दीपवीर की शादी का पहला रिसेप्शन होगा और दूसरा रिसेप्शन का आयोजन 28 नवंबर को मुंबई में किया जाएगा. मुंबई के रिसेप्शन में बॉलीवुड के तमाम सितारें शिरकत करेंगे.

Share Now

\