मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक

कुछ दिन पहले दीपिका पादुकोण ने JNU में घायल छात्रों से मुलाकात की थी. जिसके बाद से दीपिका पादुकोण कई लोगों के निशाने पर हैं.

फिल्म 'छपाक' की टीम (Photo Credits: Instagram)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म छपाक (Chhapaak) 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की रिलीज से पहले ही इसे लेकर काफी विवाद हो रहा है. सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां लोग इस फिल्म को बॉयकाट करने की बात कह रहे हैं तो वहीं कई लोग इसे सपोर्ट भी कर रहें हैं. दरअसल कुछ दिन पहले दीपिका पादुकोण ने JNU में घायल छात्रों से मुलाकात की थी. जिसके बाद से दीपिका पादुकोण कई लोगों के निशाने पर हैं. लेकिन इस बीच दीपिका पादुकोण की इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में फिल्म छपाक को टैक्स फ्री (Tax Free) कर दिया गया है.  जिसकी जानकारी दोनों प्रदेश के सीएम के ट्विटर हैंडल से दी गई है.

मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दीपिका पादुकोण अभिनीत ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फ़िल्म “छपाक” जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. इसको मध्यप्रदेश में टैक्स फ़्री करने की घोषणा करता हूं. यह फ़िल्म समाज में ऐसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद, और जीने के जज़्बे की कहानी पर आधारित है और ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है.

तो वही छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी दीपिका की इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है.

जाहिर है एक तरफ जहां दीपिका की फिल्म छपाक को लेकर विरोध चल रहा है वहीं मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से इसे टैक्स फ्री किए जाने से मेकर्स बेहद खुश होंगे. दीपिका की इस फिल्म को लेटेस्टली हिंदी ने भी साढ़े 3 स्टार दिए हैं.

Share Now

\