अमिताभ बच्चन के साथ 'जुम्मा-चुम्मा' पर जमकर थिरके दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, देखें Video
बीती रात मुंबई में बॉलीवुड के हॉटेस्ट कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का रिसेप्शन रखा गया था. इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की.
बीती रात मुंबई में बॉलीवुड के हॉटेस्ट कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की शादी का रिसेप्शन रखा गया था. इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की. शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक, बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने इस समारोह में रौनक लगाई. दीपवीर के रिसेप्शन से कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. तस्वीरों में दीपिका और रणवीर एक साथ काफी अच्छे लग रहे है.अब इस रिसेप्शन का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भी देखा जा सकता है.
वीडियो में दीपवीर बिग बी के साथ उनके पॉपुलर सॉन्ग 'जुम्मा-चुम्मा' पर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि14 और 15 नवंबर को दीपिका और रणवीर शादी के बंधन में बंध गए थे. कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाजों से दोनों की शादी सम्पन्न हुई थी. इसके बाद 21 नवंबर को बेगलुरु में और 28 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन किया गया था. इन दोनों रिसेप्शन्स में परिवार के सदस्य और करीबी मित्र शामिल हुए थे.
तकरीबन 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दीपिका और रणवीर ने शादी करने का निर्णय लिया था. दोनों ने 'रामलीला' , 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. दर्शकों को दीपवीर की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री के अलावा रियल लाइफ केमिस्ट्री भी बेहद पसंद आती है.