MGNREGA Fraud: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन के झिरन्या से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल मनरेगा के जॉबकार्ड का फर्जी मामला सामने आया है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि पुरुष हितग्राही के कार्ड पर दीपिका पादुकोण की तस्वीर लगी हुई है. इतना ही नहीं एक कार्ड पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की भी फोटो मिली है. इतना ही नहीं इन फर्जी कार्ड से पैसे भी निकाले गए हैं. जैसे ही ये मामला मीडिया में सामने आया उसके बाद इसके जांच के आदेश दे दिए गए. इसके साथ ही दोषियों पर एक हफ्ते में कार्यवाही के आदेश भी दिए गए हैं.
ये पूरा मामला तब सामने आया जब मनरेगा में काम करने वाले कुछ हितग्राहियों को पैसे नहीं मिले. उन्होंने इस बारे में जब मनरेगा की साईट पर जाकर सर्च किया तो पता चला कि उनके जॉबकार्ड फर्जी बन चुके है. उनके नाम तो सही है लेकिन उसपर एक्ट्रेस की फोटो लगी है. एक करीबन 1 दर्जन फर्जी कार्ड मिले है. जिसमें एक्ट्रेस मॉडल की तस्वीरें लगी हैं. इन कार्ड का इस्तेमाल कर पैसे भी निकाले गए हैं. सोशल मीडिया पर इन फर्जी कार्ड को शेयर कर लोग सवाल खड़े कर रहें हैं.
MGNREGA fraud: Deepika Padukone, Jacqueline Fernandez`s photos found on employees` job cards in MP@EpicRoflDon @Saurabh_MLAgk @SanjayAzadSln @pathak_reportar @_SMORYA 👇 pic.twitter.com/E5IG88EdZc
— naresh chaturvedi [ I ❤ Kejriwal ] (@nareshchaturve1) October 16, 2020
एक यूजर ने ऐसे लिए मजे
Dear @deepikapadukone आपको पता हे आप मध्यप्रदेश में #MGNREGA में भी काम कर रही हे ?😂😂😂
JNU जाने की इतनी बड़ी सजा की दीपिका को अब फ़िल्मों से सीधे #मनरेगा मे काम करने जाना पड़ेगा 😊#Corruption @ajitanjum @vinodkapri pic.twitter.com/CxCuDpsfrl
— CP SHARMA (@cpsheopur) October 16, 2020
लोग इस मामले को टेक्निकल गलती की बजाए इसे एक घोटाला मान रहें हैं. फ़िलहाल मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.