दीपिका पादुकोण डोसा: जानें किस रेस्टोरेंट में जाकर आप खा सकते हैं ये स्वादिष्ट डिश

बॉलीवुड स्टार्स भारत के अलावा दुनियाभर में काफी प्रसिद्ध हैं. ऐसे कई रेस्टोरेंट हैं जहां पर बॉलीवुड के सितारों के नाम पर किसी डिश का नाम रखा गया है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है

दीपिका पादुकोण (Photo Credits : Instagram)

बॉलीवुड स्टार्स भारत के अलावा दुनियाभर में काफी प्रसिद्ध हैं. ऐसे कई रेस्टोरेंट हैं जहां पर बॉलीवुड के सितारों के नाम पर किसी डिश का नाम रखा गया है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. यह फोटो एक रेस्टोरेंट के मीनू की है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक डिश का नाम दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)  के नाम पर रखा गया है. 'दीपिका पादुकोण डोसा' नामक डिश अमेरिका (America) के टेक्सस (Texas) शहर के एक रेस्टोरेंट में उपलब्ध है. मीनू के अनुसार इस डोसे की कीमत 10 डॉलर है.

दीपिका पादुकोण ने भी इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, "कितने अच्छे तरीके से नए साल की शुरुआत हुई है."

यह भी पढ़ें:- अमिताभ बच्चन के साथ 'जुम्मा-चुम्मा' पर जमकर थिरके दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, देखें Video

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Ranveer Singh)  इस वक्त अमेरिका में ही मौजूद है. वे दोनों अपना हनीमून मानाने के लिए वहां गये हैं. फिल्मों की बात करें तो दीपिका पादुकोण को पिछले साल जनवरी के महीने में रिलीज हुई फिल्म 'पद्मावत' में देखा गया था. अब जल्द ही वह फिल्म 'छपाक' में नजर आएंगी. मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही यह फिल्म एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन से प्रेरित है. फॉक्स स्टार की इस परियोजना में विक्रांत मैसी भी नजर आएंगे.

Share Now

\