दीपिका पादुकोण संग कॉफी डेट पर गए एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर ? देखें तस्वीरें

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जहां एक तस्वीर में दीपिका और रणबीर एक दूसरे को प्यार भरी नजरों से देखते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में सोफे पर बैठे हुए कॉफी पीते हुए दिख रहे हैं

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर (Photo Credits: Twitter)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जहां एक तस्वीर में दीपिका और रणबीर एक दूसरे को प्यार भरी नजरों से देखते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों सोफे पर बैठे हुए कॉफी पीते हुए दिख रहे हैं. फैन्स को दीपिका और रणबीर की केमिस्ट्री बेहद पसंद आ रही है. अगर आप सोच में पड़ गए हैं तो हम आपको बता दें कि ये फोटोज एक विज्ञापन की है. हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि दीपिका और रणबीर एक कमर्शियल के लिए साथ आ रहे हैं. ये तस्वीरें उसी ऐड की है और खबर है कि कुछ दिन में इस विज्ञापन को रिलीज कर दिया जाएगा.

दीपिका और रणबीर इससे पहले 'ये जवानी है दीवानी', 'तमाशा' और 'बचना ऐ हसीनो' जैसी फिल्मों में भी साथ काम कर चुकें हैं. हाल ही में दीपिका के पति और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से इस बारे में सवाल किया गया था. उनसे पूछा गया था कि जब दीपिका रणबीर के साथ काम करती हैं तो क्या वह इनसिक्योर फील करते हैं. इसका जवाब देते हुए रणवीर ने कहा था कि, "मैं इनसिक्योर होने वाला व्यक्ति नहीं हूं. मैं कौन हूं और क्या हूं, बस उस बात को लेकर मैं सुरक्षित महसूस करता हूं. मुझे यह पता है कि दीपिका से कोई भी मेरे जितना प्यार नहीं कर सकता है."

यह भी पढ़ें:- दीपिका-रणवीर और आलिया-रणबीर ने इस तरह मनाया वैलेंटाइन्स डे, देखें रोमांटिक वीडियोज

वर्क फ्रंट पर देखा जाए तो दीपिका पादुकोण को जल्द ही फिल्म 'छपाक' में देखा जाएगा. मेघना गुलजार इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं. रणबीर कपूर आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे. अयान मुखर्जी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और यह फिल्म इसी क्रिसमस के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Share Now

\