Ranveer Singh और Deepika Padukone ने अलीबाग में खरीदा 22 करोड़ रुपए में अपने सपनों का आशियाना?

रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर-दीपिका ने अलीबाग में 9 हजार स्क्वायर मीटर में फैली एक प्रॉपर्टी खरीदी है. जिसके लिए 22 करोड़ रुपए अदा किए हैं. जबकि वहीं 1.32 करोड़ रुपए की स्टैम्प ड्यूटी भरी है.

Ranveer Singh और Deepika Padukone ने अलीबाग में खरीदा 22 करोड़ रुपए में अपने सपनों का आशियाना?
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Photo Credits: Instagram)

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) लगातार कामयाबी की सीढियां चढ़ते जा रहें हैं. दोनों के ब्रांड वैल्यू में भी काफी इजाफा हुआ है. यही वजह है कि फिल्मों से लेकर एड तक में दीपिका और रणवीर तक बोलबाला देखने को मिल रहा है. ऐसे में दोनों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर और दीपिका ने अब अलीबाग में अपने सपनों का घर खरीदा है. जिसके लिए उन्होंने 22 करोड़ की भारी-भरकम रकम अदा की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर-दीपिका ने अलीबाग में 9 हजार स्क्वायर मीटर में फैली एक प्रॉपर्टी खरीदी है. जिसके लिए 22 करोड़ रुपए अदा किए हैं. जबकि वहीं 1.32 करोड़ रुपए की स्टैम्प ड्यूटी भरी है.

इससे पहले खबरें आ रही थी कि दीपिका ने बेंगलुरु में महंगी प्रॉपर्टी खरीदी है. उन्होंने एक निर्माणाधीन ऊंची ईमारत में फ्लैट बुक किया है. जिसके बाद अब उनके अलीबाग के मापगांव में प्रॉपर्टी खरीदने की बात सामने आ रही है.

जबकि वहीं वर्कफ्रंट की बात करें रणवीर और दीपिका की जोड़ी एक साथ नजर आने जा रही है स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 में. जो एक लंबे समय से बनकर तैयार है. लेकिन कोरोना के चलते ये फिल्म अभी रिलीज नहीं हो सकी है. फिलहाल मेकर्स इसके लिए सही समय का इंतजार कर रहे हैं.


संबंधित खबरें

Pathaan 2: YRF ने 'पठान 2' की स्क्रिप्ट की फाइनल, शाहरुख खान जल्द शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग!

Pariksha Pe Charcha: दीपिका पादुकोण ने बच्चों से कहा, 'अपने स्ट्रेस के बारे में माता-पिता और शिक्षकों से करें बात'

Deepika Padukone on Pariksha Pe Charcha: दीपिका पादुकोण ने छात्रों को दी सफलता की टिप्स, कहा, 'अपने स्ट्रेस के बारे में माता-पिता और शिक्षकों से करें बात, देखें VIDEO '

रणवीर सिंह का आदित्य धर की फिल्म ‘Dhurandhar’ से फर्स्ट लुक हुआ लीक, अक्षय खन्ना और आर माधवन भी प्रमुख भूमिकाओं में आएंगे नजर (View Pics)

\