Dabangg 3 Box Office Collection: क्रिसमस के चलते सलमान खान की फिल्म की कमाई में आया उछाल, कलेक्शन 119 करोड़ के पार

तरण ने बताया की क्रिसमस का फायदा सलमान की इस फिल्म को मिला है. जिसके चलते फिल्म ने 15.70 करोड़ की कमाई कर ली है.

फिल्म दबंग 3 का नया गाना (Image Credit: YouTube)

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ती दिखाई दी. बीते शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली सलमान खान की दबंग ने पहले 5 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद छठे दिन यानी क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में कमाल करती दिखाई दी. जिसके चलते दबंग 3 अब 120 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. दरअसल सलमान खान की इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिला है. तो वहीं CAA के विरोध के चलते भी दबंग 3 की कमाई पर बड़ा असर पड़ा. पहले 3 दिन में फिल्म की कमाई उम्मीद के मुताबिक कमाल नहीं कर पाई. लेकिन वीकडे फिल्म ठीक-ठाक बिजनेस किया.

ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने दबंग 3 के छठे दिन की कमाई को सामने लाया है. तरण ने बताया की क्रिसमस का फायदा सलमान की इस फिल्म को मिला है. जिसके चलते फिल्म ने 15.70 करोड़ की कमाई कर ली है. जिसके बाद फिल्म का कुल बिजनेस 119.55 करोड़ पहुंच गया है. यह भी पढ़े: Dabangg 3 Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' ने महज तीन दिनों में बटोरे 80 करोड़ से भी ज्यादा रूपये

प्रभु देवा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी हैं. इसके साथ ही अभिनेता-फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) की बेटी साई मांजरेकर भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार में हैं. कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप भी इसमें विलेन के किरदार में शामिल हैं.

Share Now

\