कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरी दुनिया में हाल बेहाल हो रखा है. भारत में इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए अलग अलग तरीके आजमाए जा रहे हैं. हालांकि संक्रमित लोगों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है. ऐसे में सिंगर मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके भारत में फ़ैल रहे इस संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर की हैं. दरअसल मोनाली ने बताया कि वो इस समय स्विट्जरलैंड (Switzerland) में फंसी पड़ी है क्योंकि भारत में बाहर आने जाने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दिया गया है. ऐसे में वो देश लौट नहीं पा रही हैं. हालांकि मोनाली ने बताया कि स्विट्जरलैंड में उनका परिवार रहता है. ऐसे में उन्हें वहां कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन कोरोना वायरस को लेकर वहां भी माहौल काफी चिंता जनक है और लॉकडाउन है.
मोनाली ठाकुर ने इसके साथ ही बताया कि वो पूरी तरह से फिट और फाइन है. मोनाली के मुताबिक कोरोना वायरस कितना गंभीर है ये बात अभी वहां के लोग समझ नहीं पा रहे हैं. मोनाली ने वीडियो में बताया कि ये एक बड़ी चेतावनी है. अगर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो आने वाले समय में मुसीबत और बढ़ सकती है. मोनाली एक लंबा वीडियो अपने इंस्टा पर पोस्ट किया है.
वैसे आपको बता दे कि आज ही सिंगर कनिका कपूर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. कनिका कुछ दिन पहले लंदन से भारत लौटी थी. कनिका के मुताबिक तब उनके अंदर ऐसे कोई लक्षण मौजूद नहीं थे. लेकिन पिछले 4 दिनों में उनकी तबीयत खराब रहने लगी जिसके बाद टेस्ट में उन्हें पॉजिटिव पाया गया हैं.