COVID-19: लॉक डाउन के दौरान माधुरी दीक्षित दिग्गज कोरियोग्राफर्स संग लेंगी डांस क्लास
माधुरी दीक्षित नेने (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने (Madhuri Dixit Nene) का ऐसा मानना है कि डांस वर्कआउट करने के सबसे बेहतर तरीकों में से एक है. इस वक्त देशभर में लॉकडाउन के चलते लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं. इसलिए 'डांसविथमाधुरीडॉटकॉम' (Dance With Madhuri Dot Com)  के जरिए लोगों को डांस सिखाने के लिए माधुरी कथक सम्राट बिरजू महाराज (Birju Maharaj) सहित सरोज खान (Saroj Khan ), टेरेंस लुईस (Terence Lewis) और रेमो डिसूजा (Remo D'Souza )जैसे मशहूर कोरियोग्राफर्ससंग जुड़ी हैं. माधुरी के ऑनलाइन डांस अकादमी द्वारा हर हफ्ते मुफ्त में दो डांस क्लासेज दी जाएगी.

माधुरी ने कहा, "हम चाहते हैं कि लोग अपने घर के माहौल में तनाव को दूर करें और इसलिए हमें उन्हें स्वयं का आनंद लेने और रिलैक्स करने का अवसर प्रदान कर रहे हैं. डांस वर्कआउट के सबसे बेहतर तरीकों में से एक है इसलिए इसके दो फायदे हैं, आप डांस भी सीख सकते हैं और शेप में भी रह सकते हैं." ये भी पढ़ें: फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित बोली, मैं नहीं चाहती मुझ पर बायोपिक बने

 

View this post on Instagram

 

Perseverance pays… a lot! Dance like there's no Tomorrow💃😊

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

दर्शक संभावित रूप से इसका सब्सक्रिप्शन जीतने के लिए इसमें अपने वीडियोज भी अपलोड कर सकते हैं और यहां तक कि उन्हें माधुरी संग वीडियो चैट करने का भी मौका मिल सकता है.