COVID-19: कोरोना वायरस को हराने में एक जुट हुए सेलिब्रिटीज, कपिल शर्मा, राम चरण समेत इन सेलिब्रिटीज ने दान किये इतने पैसे

कोरोना वायरस के रोक थाम के लिए भारत सरकार हर मुमकिन प्रयास करती हुई नजर आ रही है. ऐसे में अब मनोरंजन जगत से भी लोग सरकार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. आज सुबह साउथ के मशहूर एक्टर पवन कल्याण ने घोषणा करते हुए कहा था कि वो प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए 1 करोड़ और आंध्रा प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 50-50 लाख रुपयों का दान देंगे.

कपिल शर्मा और राम चरण (Photo Credits: Instagram)

Coronavirus in India: कोरोना वायरस के रोक थाम के लिए भारत सरकार हर मुमकिन प्रयास करती हुई नजर आ रही है. ऐसे में अब मनोरंजन जगत से भी लोग सरकार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. आज सुबह साउथ के मशहूर एक्टर पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने घोषणा करते हुए कहा था कि वो प्रधानमंत्री राहत कोष (PM Relief Fund) के लिए 1 करोड़ और आंध्रा प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष (CM Relief Fund) के लिए 50-50 लाख रुपयों का दान देंगे. अब खबर आ रही है कि इस पहल से जुड़ते हुए कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने भी पीएम रिलीफ फंड में 50 लाख रूपए दान करेंगे.

वहीं साउथ एक्टर राम चरण ने भी घोषणा करते हुए कहा कि वो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए 70 लाख रूपए का दान करेंगे. आज इन दोनों ही कलाकारों ने ट्विटर के माध्यम से ये घोषणा की है. ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस से जूझ रहे देश को पवन कल्याण का बड़ा सपोर्ट, प्रधानमंत्री रहत कोष में दान करेंगे 1 करोड़ रूपए

कपिल शर्मा ने ट्विटर पर लिखा, "ये वक्त है उन लोगों के साथ खड़े रहने का जिन्हें हमारी जरूरत है. कोरोना से इस लड़ाई में मैं पीएम राहत कोष में 50 लाख रूपए का योगदान दे रहा हूं." अपने इस ट्वीट में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को भी टैग किया.

इसके बाद राम चरण (Ram Charan) ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, "इस जरुरत की घड़ी में मैं पवन कल्याण से प्रेरित होकर सरकार की इस सराहनीय कोशिशों के लिए अपना योगदान दे रहा हूं."

इसी के साथ महेश बाबु (Mahesh Babu) ने भी घोषणा की है कि वो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रूपए का दान देंगे.

गौरतलब है कि भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इसके चलते  भारत सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा की है.

Share Now

\