COVID-19: टेस्ट नेगेटिव के बाद भी सेलीन डियोन ने कॉन्सर्ट रद्द किया

दुनिया भर में कोरोना वायरस के घातक प्रकोप के बीच गायिका सेलीन डियोन बीमार पड़ीं, इसके बाद उन्होंने अपना जांच भी कराया, लेकिन सौभाग्य से इसका परिणाम नेगेटिव आया. बहरहाल इसके बाद भी सेलीन ने अपने दो कॉन्सर्ट रद्द कर दिए. पेजसिक्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को गायिका ने अपने फेसबुक अकांउट में अपने प्रशंसकों को अपनी सेहत की जानकारी दी.

सेलीन डियोन (Photo Credits: Instagram)

दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के घातक प्रकोप के बीच गायिका सेलीन डियोन (Celine Dion) बीमार पड़ीं, इसके बाद उन्होंने अपना जांच भी कराया, लेकिन सौभाग्य से इसका परिणाम नेगेटिव आया. बहरहाल इसके बाद भी सेलीन ने अपने दो कॉन्सर्ट रद्द कर दिए. पेजसिक्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को गायिका ने अपने फेसबुक अकांउट में अपने प्रशंसकों को अपनी सेहत की जानकारी दी.

सोमवार की रात को न्यूयॉर्क (New York) में अपने छह कार्यक्रमों की सामप्ति के बाद सेलीन को बीमारी का एहसास हुआ. मंगलवार को भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी रही. चिकित्सक ने उन्हें 5-7 दिन आराम फरमाने की सलाह दी. जांच के बाद डॉक्टरों को पता लगा कि उनके वायरस कोविड-19 (COVID-19) से संबंधित नहीं है.

उन्होंने अपने एक बयान में कहा, "मैं वॉशिंगटन डी.सी. और पीट्सबर्ग में अपने प्रशंसकों को निराश करने के चलते बेहद दुखी हूं. उम्मीद करती हूं कि आप स्थिति को समझेंगे. सेलीन ने मार्च के अपने इस कार्यक्रम को नवंबर के लिए पुर्ननिर्धारित किया है.

Share Now

\