COVID 19: अर्जुन रामपाल की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, 4 दिन बाद दोबारा होगा टेस्ट

इससे पहले अर्जुन ने बताया था कि उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन किया है. उनके को-एक्टर्स मानव कौल और आनंद तिवारी कोरोना से संक्रमित पाए हैं.

अर्जुन रामपाल (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने कल सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके बताया कि उनके कोस्टार कोरोना संक्रमित आने के बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. इसके साथ ही सेट पर सभी लोगों के कोरोना की जांच भी गई. ऐसे में अब अर्जुन कपूर के कोरोना जांच की रिपोर्ट सामने आ गई. अर्जुन ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि उन्हें 4 दिन बाद फिर कोरोना की जांच करानी होगी क्योंकि वो कोरोना पॉजिटिव मरीज के डायरेक्ट संपर्क में आए थे.

अर्जुन रामपाल ने ट्विटर पर लिखा कि अच्छी खबर है, मैं कोरोना नेगेटिव आया हूं. मुझे 4 दिन दोबारा कोरोना की जांच करानी होगी. मेडिकल एक्सपर्ट के मुताबिक मैं कोरोना पॉजिटिव मरीज के डायरेक्ट संपर्क में आया हूं. आप सभी के प्यार, सपोर्ट और प्रार्थना के लिए शुक्रिया.

आपको बता दे कि इससे पहले अर्जुन ने बताया था कि उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन किया है.  उनके को-एक्टर्स मानव कौल और आनंद तिवारी कोरोना से संक्रमित पाए हैं. कल उनकी रिपोर्ट सामने आई है. जिसे बाद प्रोडक्शन हाउस ने शूटिंग रोक दी है. जबकि सभी लोगों का टेस्ट कराया गया है. उम्मीद है जल्द ही शूटिंग दोबारा शुरू होगी. इस समय हम सभी को मजबूत बनना होगा.उन्हें जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. मैं अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहा हूं. क्योंकि मैं उनके क्लोज कांटेक्ट में आया था.

Share Now

\