COVID-19: कोरोना को मात दे चुके अभिषेक बच्चन ने दी सलाह, कहा- मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने सभी से अनुरोध किया है कि कोरोनावायरस महामारी में एहतियात के तौर पर मास्क पहनें, और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अभिनेता ने ट्वीट किया, "सभी लोग, कृपया सुरक्षित रहें, ख्याल रखें. कृपया मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें."

अभिषेक बच्चन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने सभी से अनुरोध किया है कि कोरोनावायरस महामारी में एहतियात के तौर पर मास्क पहनें, और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अभिनेता ने ट्वीट किया, "सभी लोग, कृपया सुरक्षित रहें, ख्याल रखें. कृपया मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें."

अभिषेक और उनके पिता अमिताभ बच्चन 11 जुलाई को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या को भी पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन कुछ दिनों के बाद छुट्टी दे दी गई थी. यह भी पढ़े: Abhishek Bachchan Tests Negative For COVID-19: अभिषेक बच्चन की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, एक्टर ने ट्वीट कर लिखा- मैंने कहा था ना इसे हरा दूंगा

जबकि अमिताभ बच्चन इस वायरस से 2 अगस्त को ठीक हुए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, वहीं अभिषेक बच्चन दूसरे सप्ताह में ठीक हुए थे.

Share Now

\