Coronavirus Song Video: अभिजीत भट्टाचार्य ने इस शख्स के साथ मिलकर COVID-19 पर गाया गाना, कहा- अब तो हिंदू-मुस्लिम बंद करो ना

कोरोना वायरस को लेकर जहां चारो ओर हाहाकर मचा हुआ है वहीं घर पर लोग अब पाने फ्री टाइम को बेहद कलात्मक तरीके से इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें तेजस गंभीर नाम का एक व्यक्ति गिटार लेकर बेहद खूबसूरत अंदाज में गाना गाता हुए नजर आया.

अभिजीत भट्टाचार्जी और तेजस गंभीर (Photo Credits: Facebook)

Coronavirus Song Video: कोरोना वायरस को लेकर जहां चारो ओर हाहाकर मचा हुआ है वहीं घर पर लोग अब पाने फ्री टाइम को बेहद कलात्मक तरीके से इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral) हो रहा था जिसमें तेजस गंभीर (Tejas Gambhir) नाम का एक व्यक्ति गिटार लेकर बेहद खूबसूरत अंदाज में गाना गाता हुए नजर आया.

यहां वो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'चलते चलते' (Chalte Chalte) के मशहूर गीत 'सुनो ना सुनो ना' की धुन पर कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर एक गाना गाता हुआ नजर आया. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल होने के बाद गाने के असली सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) उनसे काफी इम्प्रेस हुए.

अभिजीत ने उनके साथ साझेदारी में उसी गीत को अपनी आवाज में शेयर करके उनके काम की सराहना की. अभिजीत ने फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "ना हाथ मिलाना...ना बाहर जाना..अब बस करोना."

गौरतलब है कि गानें के अंत में ये सभी को सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने का संदेश भी दे रहे हैं. इंटरनेट पर इनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं.

Share Now

\