Coronavirus: अक्षय कुमार ने दिया 25 करोड़ रूपए का दान तो शत्रुघ्न सिंह ने ये बयान देकर कसा उनपर तंज?
वेटरन एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा अक्सर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को लेकर खुलकर बयानबाजी करते आए हैं. हाल ही में शत्रुघ्न ने ऐसा बयान दिया है जिसे सुनने के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि क्या अपने स्टेटमेंट से वह अक्षय कुमार पर तंज कसना चाहते थे?
वेटरन एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) अक्सर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को लेकर खुलकर बयानबाजी करते आए हैं. हाल ही में शत्रुघ्न ने ऐसा बयान दिया है जिसे सुनने के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि क्या अपने स्टेटमेंट से वह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पर तंज कसना चाहते थे? हाल ही में कोरोना वायरस (Coronavirus) से राहत कार्य के लिए अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री राहत कोष (PM Relief Fund) में 25 करोड़ रुपए का दान दिया.
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "किसी ने 25 करोड़ रुपए का दान दिया है यह सुनना अपमानजनक और लोगों का मनोबल गिराने वाला है. तो क्या आप यह कहना चाहते हैं या किसी को इस आधार पर जांच करना चाहते हैं कि संकट की इस घड़ी में किस ने कितना पैसा दिया है? सामाजिक कार्य हमेशा निजी होना चाहिए. मुझे डर है कि शो-बिज खतरे में है और इसीलिए अभी इसे शो ऑफ बिजनस से रिप्लेस कर दिया गया है."
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने 25 करोड़ का दान करने के बाद BMC को दिया 3 करोड़ रूपए, ये थी बड़ी वजह
आगे बात करते हुए शत्रुघ्न ने कहा, "किसी ने 25 करोड़ रुपए का दान दिया है यह सुनने के बाद अब मैं सोचता हूं कि जो दान में दूंगा क्या वह कुछ मायने भी रखेगा. इसे अब रुकना चाहिए, हर कोई अपना पूरा सहकार्य दे रहा है. इससे स्कूल के बच्चों के की तरह कंपटीशन न बनाएं जहां यह कहा जाए कि मैंने तुमसे ज्यादा किया है."
अक्षय कुमार ने ट्वीट करके अपने योगदान की घोषणा की थी. अब अक्षय के दान को शत्रुघ्न के इस बयान से जोड़ा जा रहा है और इसे लेकर मीडिया में चर्चा भी जारी है.