कोरोना का असर: COVID-19 से परेशान पारस छाबड़ा-शहनाज गिल के शो 'मुझसे शादी करोगे' के मेकर्स ने लिया ये बड़ा फैसला 

कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में काफी हाहाकार मचा हुआ है. मुंबई में भी फिल्म, टीवी और वेब सीरीज की शूटिंग 31 मार्च तक के लिए बंद कर दी गई है. ऐसे में अब पारस छाबड़ा और शहनाज गिल के शो 'मुझसे शादी करोगे' की शूटिंग को भी रोक दिया गया है.

पारस छाबड़ा और शहनाज गिल (Photo Credits: Instagram)

कोरोना का असर: कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते दुनियाभर में काफी हाहाकार मचा हुआ है. मुंबई (Mumbai) में भी फिल्म, टीवी और वेब सीरीज की शूटिंग 31 मार्च तक के लिए बंद कर दी गई है. ऐसे में अब पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के शो 'मुझसे शादी करोगे' (Mujhse Shaadi Karoge) की शूटिंग को भी रोक दिया गया है. मीडिया में आई लेटेस्ट खबर के अनुसार, पारस और शहनाज के स्वयंवर के कंटेस्टेंट्स को वापस घर जाने को कहा गया है.

स्पॉटबॉय पर छपी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया जिसमें बताया गया कि कोरोनावायरस के चलते सावधानी बरतते हुए मेकर्स ने सभी कंटेस्टेंट्स को घर लौटने को कहा है. एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि अब सभी प्रतियोगी वापस लौटने की तैयारी कर रहे हैं और घर जा रहे हैं. शो 27 मार्च से ऑफ एयर जाना था लेकिन अब इसमें अब देरी होगी.

आपको बता दें कि FWICE द्वारा शूटिंग का काम रोकने का निर्णय लेने के बाद से भी कई सारे टीवी शोज और फिल्म्स को घाटा सहना पड़ रहा है. लेकिन सभी की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए ऐसा फैसला लिया गया. 19 मार्च से लेकर 31 मार्च तक कोई भी शूटिंग का काम नहीं किया जाएगा.

बात करें शो 'मुझसे शादी करोगे' (Mujhse Shaadi Karoge) की तो दर्शकों को भी इस बात का इंतजार है कि शो की शूटिंग कब शुरू की जाएगी और इसे किस तरह से अंत किया जाएगा.

Share Now

\