Coronavirus: दीपिका पादुकोण ने पूरा किया सेफ हैंड्स चैलेंज, Video पोस्ट करके विराट कोहली को किया नोमिनेट

दुनियाभर में कोरोना वायरस के चलते मचे बवाल के बाद अब कई सारे पॉपुलर सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर सेफ हैंड्स चैलेंज के जरिए अपने फैंस और फॉलोअर्स के बीच जागरूकता फैला रहे हैं. आज दीपिका पादुकोण ने भी सेफ हैंड्स चैलेंज को पूरा करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Twitter)

Coronavirus in India: दुनियाभर में कोरोना वायरस के चलते मचे बवाल के बाद अब कई सारे पॉपुलर सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर सेफ हैंड्स चैलेंज के जरिए अपने फैंस और फॉलोअर्स के बीच जागरूकता फैला रहे हैं. आज बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी सेफ हैंड्स चैलेंज को पूरा करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें वो चेहरे पर मास्क पहनी हुईं सफाई से अपने हाथ धोती हुई नजर आ रही हैं.

अपने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, "शुक्रिया डॉक्टर टेड्रोस सेफ हैंड्स चैलेंज के लिए मुझे नोमिनेट करने के लिए. कोविड 19 के चलते लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखना वाकई कठिन काम है लेकिन हम सब मिलकर इस लड़ाई को लड़ रहे हैं! मैं इसके लिए रॉजर फेडेरर (Roger Federer), क्राइस्टीयानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और विराट कोहली (Virat Kohli) को नोमिनेट करती हूं."

आपको बता दें कि अपने इस वीडियो के माध्यम से दीपिका भी अपने फॉलोअर्स को कोरोना वायरस से बच-बचाव के लिए जागरूक कर रही हैं और स्वच्छता का पालन करने का संदेश दे रही हैं.

मास्टर ब्लास्टर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी आज सेफ हैंड्स चैलेंज लेते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके लोगों को बताया कि उन्हें अपने हाथ तकरीबन 20 सेकंड्स तक धोने चाहिए. इसी के साथ उन्होंने लोगों को हर तरह से सुरक्षित रहने का संदेश दिया.

Share Now

\