पीएम मोदी के बाद अब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने की सभी से सुरक्षित रहने की अपील
कोरोना वायरस के चलते अब तक देश में संक्रमित लोगों की संख्या 195 हो गई है. इसमें 32 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. दे
गुरूवार को पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर देश को संबोधित किया. पीएम ने सभी से इस खतरनाक वायरस से बचकर रहने की सलाह दी. इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों से 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक 'जनता कर्फ्यू' (Janata Curfew) में सहयोग देने का आग्रह किया है. पीएम मोदी की इस अपील के बाद तमाम फ़िल्मी सितारों ने भी फैन्स से इस कर्फ्यू का हिस्सा बनने की मांग की. ऐसे में अब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी वीडियो शेयर करके फैन्स से घर पर रहने की अपील की है.
विराट और अनुष्का ने अपने इस वीडियो में सभी फैन्स से कहा कि हम इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहें हैं. कोरोना वायरस को फैलने से रोकना होगा. ऐसे में हमें एक दूसरे की सुरक्षा के लिए घर पर बने रहना है. हम भी अपने घर पर बने हुए हैं आप भी अपने घर रहें. सेफ रहें और स्वस्थ रहें.
आपको बता दे कि कोरोना वायरस के चलते अब तक देश में संक्रमित लोगों की संख्या 195 हो गई है. इसमें 32 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. देशभर में अब तक कोरोना वायरस की वजह से चार लोगों को मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस अब तक देश के 20 राज्यों में पहुंच चुका है. वहीं अगर बात महाराष्ट्र की करें तो यहां पर कोरोना वायरस के मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है. अकेले महाराष्ट्र राज्य में 44 भारतीय और 3 विदेशी मरीज हैं. इस राज्य में अब तक कोई भी मरीज ठीक नहीं हुआ है.