कोरोना वायरस पर फिल्में बनाने के लिए बेकरार हुए प्रोड्यूसर्स, ‘कोरोना प्यार है’ जैसे टाइटल कराए गए रजिस्टर

एक तरफ जहां कोरोना के डर से हर कोई घबराया हुआ है वहीं ‘कोरोना प्यार है’ जैसा टाइटल रिजस्टर होने से समस्या के प्रति उसकी गंभीरता देखने को मिलती है.

कोरोना पर बन रही है फिल्म (Photo Credits: Pixabay)

हर घटना में मौके तलाशने वाले बॉलीवुड को अब दुनियाभर में फैली महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) में भी कमाई के मौके दिखाई दे रहे हैं. एक तरफ जहां कोरोना के कहर के चलते फिल्मों की शूटिंग रोकी जा चुकी है. सिनेमाघर बंद पड़े है और कई फिल्मों की रिलीज पीछे ढकेली जा चुकी हैं वहीं अब कई प्रोडक्शन हाउस ने कोरोना वायरस को लेकर टाइटल रजिस्टर करवाने शुरू कर दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना को लेकर कई टाइटल रजिस्टर कराए जा रहे हैं. हालांकि जो पहला टाइटल रजिस्टर हुआ है वो काफी हैरान कर देने वाला है. क्योंकि एक तरफ जहां कोरोना के डर से हर कोई घबराया हुआ है वहीं ‘कोरोना प्यार है’ (Corona Pyar Hai) जैसा टाइटल रिजस्टर होने से समस्या के प्रति उसकी गंभीरता देखने को मिलती है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी की खबर के मुताबिक कोरोना प्यार है नाम का टाइटल एरोस इंटरनेशनल ने रजिस्टर कराया है. प्रोड्यूसर क्रिशिका लुल्ला ने अख़बार से बात करते हुए बताया कि फ़िलहाल स्क्रिप्ट पर काम पर चल रहा है. ये एक लव स्टोरी होने जा रही है. एक बार हालात सामान्य हो जाने के बाद इस पूरे जोर शोर से काम शुरू कर दिया जाएगा. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस के चलते अमिताभ बच्चन ने जलसा पर फैन्स से मुलाकात को किया कैंसिल, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

ख़बरों के अनुसार कोरोना प्यार है के अलावा और भी कई टाइटल रजिस्टर किए गए हैं. इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर के एसोसिएशन ने इस बात की पुष्टि TOI से की है. लेकिन जिस तरह के टाइटल रजिस्टर किए उसे लेकर हैरानगी होना लाजमी है.

 

Share Now

\