वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म कुली नंबर 1 (Coolie No 1) एक लम्बे समय से चर्चा में है. साल 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म कुली नंबर 1 के बाद जैसे ही डेविड धवन ने इसकी रीमेक का ऐलान किया. खबरों का बाजार गर्म हो गया. फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान की मौजूदगी भी काफी चर्चा में रही. ऐसे में अब फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और मेकर्स ने इसी रैपअप पार्टी रखी. जिसमें शामिल होने के लिए फिल्म के सितारों के साथ बॉलीवुड के कई बड़े नाम भी पहुंचे. अक्षय कुमार, करिश्मा कपूर, अलाया एफ, विकास बहल, मनीष मल्होत्रा, रितेश देशमुख, जेनिलिया, सोफी चौधरी, मिलाप जवेरी, रोहित धवन सहित कई लोग इस पार्टी का हिस्सा बने.
इन सितारों में जिस स्टार की मौजूदगी ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खिंचा वो थे अक्षय कुमार. बॉलीवुड खिलाड़ी की इस देर रात एंट्री को डेविड धवन के किसी नए प्रोजेक्ट के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि अभी तक मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है. आप भी देखिए सितारों के जमावड़े को.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
#karismakapoor clicked at #wrapuppartyofmoviecoolieno1 #yogenshah @yogenshah_s
इस फिल्म को वासु भगनानी ने प्रोड्यूस किया है. वरुण और सारा के अभिनय से सजी ये फिल्म 1 मई यानी लेबर डे के मौके पर रिलीज होने जा रही हैं. ऐसे में देखना होगा कि डेविड धवन की ये फिल्म 25 साल पुराने करिश्मे को दोहरा पाती है?