Shah Rukh Khan, Ajay Devgn, Tiger Shroff के खिलाफ शिकायत, विमल पान मसाला एड को लेकर जयपुर उपभोक्ता फोरम ने भेजा नोटिस!
बॉलीवुड के सुपरस्टार्स शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. जयपुर उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने इन तीनों सितारों और विमल गुटखा ब्रांड बनाने वाली जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन को नोटिस जारी किया है.
Complaint Filed Against Shah Rukh Khan, Ajay Devgn, and Tiger Shroff: बॉलीवुड के सुपरस्टार्स शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. जयपुर उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने इन तीनों सितारों और विमल गुटखा ब्रांड बनाने वाली जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन को नोटिस जारी किया है. यह मामला विमल पान मसाला के विज्ञापन में किए गए कथित भ्रामक दावे को लेकर दर्ज हुआ है. अब इन सभी को 19 मार्च को फोरम के सामने पेश होना होगा.
क्या है पूरा मामला?
जयपुर निवासी योगेंद्र सिंह बढ़ियाल ने इस विज्ञापन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि इस विज्ञापन में दावा किया गया है कि "दाने-दाने में है केसर का दम", लेकिन यह दावा पूरी तरह भ्रामक है. शिकायत में कहा गया है कि केसर की कीमत लगभग 4 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि पान मसाला का एक पाउच बेहद कम कीमत में बिकता है. ऐसे में यह दावा असंभव लगता है और उपभोक्ताओं को गुमराह करने के लिए किया गया है.
स्वास्थ्य पर प्रभाव और भ्रामक प्रचार का आरोप
शिकायत में आगे आरोप लगाया गया है कि यह विज्ञापन गुटखा जैसे हानिकारक उत्पाद को बढ़ावा देता है, जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है. इसमें कहा गया है कि कंपनी ने जानबूझकर स्वास्थ्य जोखिमों को नजरअंदाज करते हुए केवल अपने उत्पाद को आकर्षक बनाने के लिए केसर वाले दावे का इस्तेमाल किया.
सेलेब्रिटी एंडोर्समेंट पर उठे सवाल
शिकायत में मांग की गई है कि ऐसे भ्रामक विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाया जाए और ब्रांड को इसके लिए जवाबदेह ठहराया जाए. साथ ही, यह तर्क दिया गया है कि जब बड़े सितारे किसी प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं, तो उनकी लोकप्रियता की वजह से जनता पर इसका सीधा प्रभाव पड़ता है.
अब सबकी निगाहें 19 मार्च को होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं. क्या शाहरुख, अजय और टाइगर इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया देंगे? क्या यह विज्ञापन बैन होगा? ये सवाल अभी चर्चा में हैं. बॉलीवुड सितारों के विज्ञापन को लेकर पहले भी विवाद होते रहे हैं, लेकिन देखना होगा कि इस बार क्या नतीजा निकलता है.