कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के बीच लंबे समय से विवाद की खबरें मीडिया में सुनने को मिल रही है. इस बीच अब इंटरनेट पर इनका एक वीडियो वायरल (Viral) हो रहा है जिसे देखकर हर कोई सरप्राइज्ड रह गया है. इस वीडियो में कपिल शर्मा अपने पुराने साथी सुनील ग्रोवर और सिंगर मिका सिंह (Mika Singh) के साथ स्टेज पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, ये तीनों एक शादी समरोह को अटेंड करने पहुंचे थे जहां इन्होंने एक साथ मिलकर स्टेज पर धमाल मचा दिया.
ट्विटर पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि मिका सिंह 'ए मेरी जोहरा जबीन' सॉन्ग गा रहे हैं जिसके साथ ही कपिल और सुनील भी उनका साथ दे रहे हैं. इंटरनेट पर इनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Would like to thank my family and brother’s @MikaSingh @KapilSharmaK9 @WhoSunilGrover while they made an effort to personally come and bless my daughter @kanikakumria last evening on her wedding day ! Love u my brother’s pic.twitter.com/IM2pSWSCir
— Kapil Kumria (@KapilKumria) March 12, 2020
ट्विटर पर इस वीडियो पर कमेंट करते हुए सुनील ने नवविवाहित जोड़े और उनके परिवारवालों को शादी की बधाई दी है. ये भी पढ़ें: सलमान खान के चलते कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर में हुई दोस्ती? झगड़े के बाद पहली बार एक साथ मुस्कुराते हुए आए नजर
गौरतलब है कि कपिल और सुनील के बीच विवादों की खबरें बीते काफी समय से सुनने को मिल रही हैं. इस बीच अब इस वायरल वीडियो ने भी इन खबरों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कपिल और सुनील के आपसी रिश्तों की एक अनदेखी तस्वीर सामने रखी है.