Yoga Day 2019: महाराष्ट्र में आम लोगों के साथ सीएम देवेंद्र फडणवीस, नितिन गडकरी और बाबा रामदेव ने किया योगा
देवेंद्र फडणवीस, नितिन गडकरी और रामदेव बाबा (Photo Credits : Twitter)

मुंबई : महाराष्ट्र में शुक्रवार को आम नागरिक, विद्यार्थियों व सितारों सहित लाखों लोगों ने राज्य भर में आयोजित पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लिया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने नांदेड़ में योग गुरु बाबा रामदेव (Ramdev) द्वारा की अगुवाई वाले एक कार्यक्रम में भाग लिया. इसमें 100,000 से अधिक लोग अच्छे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पाने के लिए सरल और कठोर योग अभ्यास में शामिल हुए.

वहीं, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में योग कार्यक्रम का नेतृत्व किया, जिसमें हजारों लोगों ने उनके साथ कई तरह के योगाभ्यास किए. हजारों भारतीय नौसेना के नाविकों, कर्मचारियों और उनके परिवारों ने यहां नौसेना के बेस में योग किया और आईएनएस विराट पर सवार हुए.

यह भी पढ़ें : International Yoga Day 2019: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जवानों ने कुत्तों के साथ किया योग, देखें वीडियो और तस्वीरें

कई मुंबईवासियों ने दक्षिणी मुंबई के साथ मरीन ड्राइव क्षेत्र में 'योग बाई द बे' कार्यक्रम का आयोजन कर योगाभ्यास किया. बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने भी मुंबई में एक योग कार्यक्रम की अगुवाई की और कहा कि योग हमेशा से उनके अच्छे स्वास्थ्य का राज है.

स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक मैदान, हॉल और ऑडिटोरिया, विभिन्न सरकारी विभागों, प्रत्येक शहर और जिले के पुलिस बलों, पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे, कोंकण रेलवे और अन्य निजी और सार्वजनिक संस्थानों में योग शिविर आयोजित किए गए. नेहरू साइंस सेंटर ने नवी मुंबई में सीआईडीसीआई भवन में 'अयंगर योगाश्रया' के साथ ही वेलनेस फेस्ट, प्रदर्शनी और फिल्म स्क्रीनिंग का आयोजन किया.