Saroj khan Hospitalized: कोरियोग्राफर सरोज खान सांस की तकलीफ के चलते अस्पताल में हुई भर्ती
कुछ दिन पहले सांस की समस्या के चलते उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. लेकिन अच्छी बात ये है कि कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सांस की तकलीफ के चलते सरोज खान को अस्पताल में एडमिट करना पड़ा है. 71 साल की उम्र और कोरोना महामारी (Coronavirus) के इस दौर में सरोज खान से जुड़ी ये खबर जरूर परेशान कर देने वाली है. हालांकि टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक सरोज खान की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है जो बेहद ही राहत देने वाली है.
पोर्टल से बात करते हुए सोर्स ने बताया कि कुछ दिन पहले सांस की समस्या के चलते उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. हम काफी परेशान थे. लेकिन अच्छी बात ये है कि कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल को काफी बेहतर तरीके से रिकवरी कर रही हैं. ऐसे में हो सकता है कि कल तक उन्हें डिस्चार्ज भी दे दिया जाए. यह भी पढ़े: सरोज खान की मदद के लिए आगे आए सलमान खान, फिल्म इंडस्ट्री में नहीं मिल रहा था काम
आपको बता दे कि सरोज खान फिल्म इंडस्ट्री की नामी कोरियोग्राफर में से एक हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में कोरियोग्राफी की है. जिसमें मिस्टर इंडिया, चादनी, बेटा, तेजाब, नगीना, डर, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, परदेश, देवदास, लगान, ताल, वीर जारा, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, मणिकर्णिका थी. जबकि कोरियोग्राफर के तौर पर उनकी आखिरी फिल्म 'कलंक' थी.