Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल की छावा 500 करोड़ के करीब, जल्द रचा जाएगा इतिहास!

Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब यह 500 करोड़ क्लब में शामिल होने के बेहद करीब है. इस फिल्म की अपार सफलता दर्शाती है कि इसे दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है. तीसरे सोमवार यानी रिलीज के 18वें दिन, फिल्म ने पहली बार सिंगल-डिजिट कलेक्शन दर्ज किया, लेकिन इसके बावजूद कुल कमाई कई बड़ी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन से भी अधिक बनी हुई है. Chhaava Review: इमोशन्स, एक्शन और इतिहास का परफेक्ट कॉम्बो है 'छावा', विक्की कौशल ने अपनी दमदार अदाकारी से मचाई धूम!

तीसरे हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

शुक्रवार (दिन 15) को 13.30 करोड़, शनिवार (दिन 16) को 22.50 करोड़, रविवार (दिन 17) को 24.30 करोड़ और सोमवार (दिन 18) को 7.74 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म का कुल नेट इंडिया कलेक्शन 479.30 करोड़ हो चुका है. फिल्म ने शुरुआत से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया और अब यह 500 करोड़ के ऐतिहासिक आंकड़े को छूने की दहलीज पर है. विक्की कौशल की दमदार परफॉर्मेंस और फिल्म की भव्यता इसे बॉक्स ऑफिस पर लगातार मजबूती से बनाए हुए हैं. अगर फिल्म इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही, तो जल्द ही यह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी.

बॉक्स ऑफिस पर छावा की दहाड़:

अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि 'छावा' कितने दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार करती है. मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी 'छावा' को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है जो दर्शकों को खास पसंद आ रहा है. फिल्म में विक्की और रश्मिका के अलावा अक्षय खन्ना और विनीत कुमार सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Share Now

\