फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में रतन टाटा की भूमिका में नजर आएंगे बोमन ईरानी

अभिनेता बोमन ईरानी आगामी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में बिजनेस टाइकून रतन टाटा की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

बोमन ईरानी (Photo Credit- Instagram)

मुंबई: अभिनेता बोमन ईरानी (Boman Irani) आगामी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में बिजनेस टाइकून रतन टाटा की भूमिका निभाते नजर आएंगे. बोमन ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता उमंग कुमार द्वारा निर्देशित और संदीप सिंह (Sandeep Singh) और सुरेश ओबेरॉय (Suresh Oberoi) द्वारा निर्मित फिल्म की शूटिंग रविवार से अहमदाबाद में शुरू कर दी है. इसमें उनके बेटे अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय मोदी की भूमिका में नजर आएंगे.

बोमन ने एक बयान में कहा, "मुझे सोशल मीडिया पर हमेशा ऐसी टिप्पणियां मिलती हैं कि मैं रतन टाटा से मिलता-जुलता हूं. मैंने हमेशा से सोचता था कि जिस दिन भी मुझे इस भूमिका का प्रस्ताव मिलेगा, मैं इसे खुशी से निभाना चाहूंगा."

यह भी पढ़ें:फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ से जुड़ीं जरीना वहाब और बरखा बिष्ट, ये बड़े अभिनेता भी बने हिस्सा

उन्होंने कहा, "इसलिए जब उमंग, संदीप और विवेक ने मुझे भूमिका के लिए फोन किया, तो इसे करने के लिए मैं तुरंत तैयार हो गया. काफी शानदार टीम है और उमंग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. हमने पहले ही फिल्म में मेरे हिस्से की शूटिंग कर ली है और यह बहुत अच्छा रहा."

Share Now

\