PM नरेंद्र मोदी के 21 दिन के लॉक डाउन के समर्थन में उतरे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, फैंस से की सुरक्षित रहने की अपील
देशभर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों तक पूरे देश में लॉकडाउन का आदेश दिया है. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने देश की भलाई को ध्यान में रखते हुए दिए गए प्रधानमंत्री के इस आदेश को सिर आंखों पर लिया है.
देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों तक पूरे देश में लॉकडाउन का आदेश दिया है. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने देश की भलाई को ध्यान में रखते हुए दिए गए प्रधानमंत्री के इस आदेश को सिर आंखों पर लिया है. मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इस पर कविता लिखी है, जो कुछ इस प्रकार है, "हाथ हैं जोड़ते विनम्रता से आज हम, सुनें आदेश प्रधान का, सदा तुम और हम; ये बंदिश जो लगी है, जीवनदायी बनेगी, 21 दिनों का संकल्प निश्चित कोरोना दफनाएगी!"
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने ट्वीट किया, "दवा भी, दुआ भी, पहले कुछ फासला भी, वह करीम है रहीम है और वही मुश्किलकुशा भी..मेरी आप लोगों से गुजारिश है कि घर में रहें और कोरोना वायरस लॉकडाउन का पालन करें. ईश्वर आप पर अपनी कृपा बनाए रखें." यह भी पढ़े: Janata Curfew के दिन Amitabh, Kartik, Hrithik, Deepika, Ranveer ने बजाई ताली | Celebs Spotted
मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने ट्विटर पर लिखा, "हम सभी एक ऐसे मोड़ पर हैं, जहां हमें रुकने, सुनने और 21 दिनों तक पूरे भारत में लॉकडाउन करने में सरकार की मदद करनी चाहिए. डर की इस घड़ी में घबराने और अफवाह फैलाने की नहीं, बल्कि एकजुट रहने, मानवता, बलिदान और उम्मीद की आवश्यकता है."
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) , अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) , प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) , ईशा देओल (Esha Deol) , शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) जैसे तमाम सितारों ने इसे अपना समर्थन देते हुए लोगों से इसका पालन अच्छे से करने की अपील की है.