लॉकडाउन में फिट रहने के लिए वरुण धवन कर रहे योगा, सोशल मीडिया पर शेयर की यह फोटो

लॉकडाउन के चलते सब अपने अपने घर में मौजूद है और अपनी फैमिली के साथ वक्त बीता रहे है. इसी बीच बॉलीवुड के हैण्डसम बॉय वरुण धवन अपने फिटनेस का पूरा ध्यान रख रहे है. जिम बंद होने के कारण अब वरुण ने घर पर रहकर ही फिट रहने की नई तरकीब धुंड निकाली है. एक्टर ने ऑनलाइन योगा क्लास जॉइन कर लिया है.

वरुण धवन (Photo Credits: IANS)

लॉकडाउन के चलते सब अपने अपने घर में मौजूद है और अपनी फैमिली के साथ वक्त बितारहे है. ऐसे में शूटिंग बंद होने के कारण बॉलीवुड स्टार्स घर पर रहकर अपनी पसंदीदा चीजे करने में व्यस्त है. इसी बीच बॉलीवुड के हैण्डसम बॉय वरुण धवन (Varun Dhawan) अपने फिटनेस का पूरा ध्यान रख रहे है. जिम बंद होने के कारण अब वरुण ने घर पर रहकर ही फिट रहने की नई तरकीब ढूंढ निकाली है. एक्टर ने ऑनलाइन योगा क्लास जॉइन कर लिया है.

वरुण धवन अपने आप को फिट रखने के लिए घंटो जिम में पसीना बहाते थे. लॉकडाउन के कारण जिम बंद है, जिस वजह से अपने आप को फिट रखने के लिए वरुण ने योगा क्लास जॉइन किया है. वरुण ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फोटो शेयर कर जानकारी दी. आप देख सकते है कि वरुण इस फोटो में योगा कर रहे है  तो वहीं उनके टीचर उन्हें सीखा रहे है. इस फोटो को शेयर करते हुए वरुण ने लिखा,"जोगमिहिर के साथ अदभुत सत्र."

वरुण धवन ( (Photo Credits: Instagram)

वरुण की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करे तो वरुण डेविड धवन निर्देशित फिल्म 'कुली नंबर 1' (Coolie No. 1) में सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ नजर आएंगे.

Share Now

\