बॉलीवुड के इन मशहूर सितारों ने साल 2018 में दुनिया को कहा अलविदा
बॉलीवुड के इन मशहूर सितारों ने साल 2018 में दुनिया को कहा अलविदा

साल 2019 का आगाज होने में अब महज कुछ दिन बाकी है. जहां साल 2018 ने हमें खुश होने के कई मौके दिए, वहीं इस साल से जुड़ी कुछ बुरी यादें भी हैं. इस साल फिल्म इंडस्ट्री ने कई मशहूर चेहरों को खोया. पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन की खबर ने तो सभी को सदमे में डाल दिया था. किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा था कि श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं रही. श्रीदेवी के अलावा इस साल बॉलीवुड ने और भी कलाकारों को खो दिया. आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने साल 2018 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

1. श्रीदेवी (Sridevi)

View this post on Instagram

 

SRIDEVI KAPOOR👑 In Zero giving her last appearance ever❤️ (copyrights to the rightful owners of this film)

A post shared by Fatima’s Sridevi Fanpage (@sridevikapoorx) on

24 फरवरी 2018 को यह खबर सामने आई थी कि श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रहीं. इस खबर पर भरोसा करना सबके लिए काफी मुश्किल था लेकिन फिल्म इंडस्ट्री एक चमकते सितारे को हमेशा के लिए खो चुकी थी.

2. नरेंद्र झा (Narendra Jha )

 

View this post on Instagram

 

Rest in peace #NarendraJha On the 14th Of March, 2018 Bollywood had a shocking yet a great loss in the Hindu film industry. Narendra died at the age of 55 at Nashik, India. His death was cause by a cardiac heart attack. Born in Madhubani, Bihar, the actor was prolific on both the mediums -- TV and films. Some of his important films included Vishal Bhardwaj’s Haider, Hrithik Roshan-starrer Kaabil and Mohenjo Daro and Ghayal Once Again among others. Jha was working in a film with Sangram Singh that was yet to release. He was also a part of Shraddha Kapoor, Prabhas’s ambitious project, Saaho. Narendra was also signed up for the upcoming Salman Khan-starrer Race 3. Narendra began his small screen journey with Mandira Bedi’s Shanti and went on to model in TV ads. The prominent actor was also seen in big ticket films like "Raees" and "Haider" He is currently playing the role of "Phulan Thakur" on ZeeWorld series #Begusarai In honor of a great man with immense achievement, we pay our tribute. We wish him an enternal rest in the bosom of the Almighty! RIP #NarendraJha

A post shared by ZEEWORLD UPDATES AND GISTS (@zeeworld__dailyupdates) on

55 साल की उम्र में अभिनेता नरेंद्र झा की हार्टअटैक के कारण मृत्यु हो गई थी. उन्होंने 'रईस','फंटूश', 'हैदर' और 'काबिल' जैसी फिल्मों में अभिनय किया था.

3.सुप्रिया देवी (Supriya Devi)

 

View this post on Instagram

 

R.I.P. Supriya Devi

A post shared by Ekapiens Media Labs (@ekapiens) on

बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री सुप्रिया देवी ने 85 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. 26 जनवरी को कोलकाता में उन्होंने अंतिम सांस ली थी.

4.नरगिस रबाड़ी (Nargis Rabadi)

6 मार्च, 2018 को 89 साल की उम्र में नरगिस रबाड़ी ने अंतिम सांस ली थी. उन्हें शम्मी आंटी के नाम से जाना जाता था. उन्होंने तकरीबन 200 बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था

5. रीता भादुड़ी (Rita Bhaduri)

 

View this post on Instagram

 

#birthanniversary #ritabhaduri #indianactress

A post shared by PRANAV PATEL (@asliindian1) on

रीता भादुड़ी ने 17 जुलाई को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. किडनी प्रॉब्लम की वजह से उनका निधन हुआ था.

6.सुजाता कुमार (Sujata Kumar)

कैंसर की वजह से सुजाता कुमार की मृत्यु हुई थी. 19 अगस्त को उन्होंने अंतिम सांस ली थी. सुजाता कुमार ने फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में श्रीदेवी की बहन का किरदार निभाया था.

7. कल्पना लाजमी (Kalpana Lajmi)

फिल्ममेकर कल्पना की मौत भी कैंसर की वजह से हुई थी. 61 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. कल्पना ने 'एक पल', 'रुदाली', 'दरमियां' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था.

8.नितिन बाली (Nitin Bali)

मशहूर सिंगर नितिन बाली की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. 47 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली थी.

9.मोहम्‍मद अजीज (Mohammad Aziz)

 

View this post on Instagram

 

Bollywood playback singer #MohammadAziz dies at 64

A post shared by nASiir (@taleents_official) on

मशहूर गायक मोहम्‍मद अजीज का 64 साल की उम्र में निधन हुआ. हार्ट अटैक के कारण उनकी मृत्यु हुई थी. उन्होंने 'तेरी बेवफाई का शिकवा करुं तो', 'आजकल याद और कुछ रहता नहीं' जैसे कई मशहूर गीत गाए थे.

10. कवि कुमार आजाद (Kavi Kumar Azad) 

9 जुलाई को कवि कुमार आजाद  ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उन्होंने 'फंटूश', 'मेला' जैसी फिल्मों में अभिनय किया था. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में उनके किरदार डॉक्टर हाथी  को फैन्स बेहद पसंद करते थे