Bollywood Celebs Supports Lakshadweep: बॉलीवुड ने मालदीव को दिखाया आईना! लक्षद्वीप के समर्थन में खुलकर बोले अक्षय कुमार-श्रद्धा कपूर जैसे कई दिग्गज सितारे
बॉलीवुड सितारों के साथ देश की कई जानी-मानी हस्तियां लक्षद्वीप और भारत के अन्य द्वीपों के हित के लिए आगे आई हैं. मालदीव को आईना दिखाते हुए अक्षय कुमार, श्रद्धा कपूर और सलमान खान जैसे कई सितारों ने लक्षद्वीप के समर्थन में खुलकर अपनी राय रखी है.
Bollywood Celebs Support Lakshadweep: लक्षद्वीप द्वीप समूह के संबंध में मालदीव (Maldives) के एक मंत्री के विवादास्पद ट्वीट के बाद भारत (India) और मालदीव के बीच तनाव बढ़ने लगा है. दरअसल, कूटनीतिक विवाद तब भड़क उठा जब मालदीव के एक मंत्री ने भारत पर देश को निशाना बनाने का आरोप लगाया और दावा किया कि समुद्र तट पर्यटन में मालदीव के साथ प्रतिस्पर्धा करने में भारत को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इसके जवाब में बॉलीवुड सितारों के साथ देश की कई जानी-मानी हस्तियां लक्षद्वीप (Lakshadweep) और भारत के अन्य द्वीपों (Indian Islands) के हित के लिए आगे आई हैं. मालदीव को आईना दिखाते हुए अक्षय कुमार (Akshay Kumar), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और सलमान खान (Salman Khan) जैसे कई सितारों ने लक्षद्वीप के समर्थन में खुलकर अपनी राय रखी है. लक्षद्वीप के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करने और देश के नागरिकों को भारतीय द्वीपों की सुंदरता को एक्सप्लोर करने के लिए प्रोत्साहित करने के खातिर इन सितारों ने सोशल मीडिया (Social Media) का सहारा लिया.
मालदीव को आईना दिखाते हुए खिलाड़ी अक्षय कुमार ने एक्स पर लिखा है- मालदीव के प्रमुख सार्वजनिक हस्तियों द्वारा भारतीयों पर घृणित और नस्लवादी टिप्पणियां की गईं. आश्चर्य है कि वे ऐसा उस देश के साथ कर रहे हैं जो उन्हें अधिकतम संख्या में पर्यटक भेजता है. हम अपने पड़ोसियों के लिए अच्छे हैं, लेकिन हमें इस तरह की अकारण नफरत क्यों बर्दाश्त करनी चाहिए? मैंने कई बार मालदीव का दौरा किया है और हमेशा इसकी तारीफ की है, लेकिन गरिमा सबसे पहले. आइए हम भारतीय द्वीपों को एक्सप्लोर करने और अपने स्वयं के पर्यटन का समर्थन करने का निर्णय लें.
अक्षय कुमार
हिंदी फिल्मों के दबंग एक्टर सलमान खान ने भी लक्षद्वीप के खूबसूरत और साफ बीचों की तारीफ की है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल से लिखा है- हमारे माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्रभाई मोदी को लक्षद्वीप के सुंदर, स्वच्छ और आश्चर्यजनक समुद्र तटों पर देखना बहुत अच्छा है, और सबसे अच्छी बात यह है कि ये हमारे भारत में हैं.
सलमान खान
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जॉन अब्राहम ने लक्षद्वीप में हॉस्पिटैलिटी और मरीन लाइफ की तारीफ करते हुए लिखा है- अद्भुत भारतीय आतिथ्य, अतिथि देवो भव के विचार और विशाल समुद्री जीवन की खोज के साथ लक्षद्वीप देखने लायक जगह है.
जॉन अब्राहम
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने लक्षद्वीप का समर्थन करते हुए और कोस्टलाइन को एक्सप्लोर करने की इच्छा जाहिर करते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा है- ये सभी फोटोज और मीम्स मुझे अब सुपर फोमो (FOMO) बना रहे हैं. लक्षद्वीप में ऐसे प्राचीन समुद्र तट और तटरेखाएं हैं जो स्थानीय संस्कृति से समृद्ध हैं, मैं एक इंपल्स छुट्टी बुक करने की कगार पर हूं. इस साल #एक्सप्लोरइंडियनआईलैंड्स क्यों नहीं.
श्रद्धा कपूर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी हाल ही में महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में अपने अनुभव को याद करते हुए इस अभियान में शामिल हुए. उन्होंने लिखा- सिंधुदुर्ग में अपना 50वां जन्मदिन मनाए हुए 250 से अधिक दिन हो गए हैं. तटीय शहर ने वह सब कुछ प्रदान किया जो हम चाहते थे, और भी बहुत कुछ. अद्भुत आतिथ्य के साथ भव्य स्थानों ने हमें यादों का खजाना दे दिया. भारत को सुंदर समुद्र तटों और प्राचीन द्वीपों का आशीर्वाद प्राप्त है. हमारे 'अतिथि देवो भव' दर्शन के साथ, हमारे पास एक्सप्लोर करने के लिए बहुत कुछ है, बहुत सारी यादें बनने की प्रतीक्षा कर रही हैं.
सचिन तेंदुलकर
गौरतलब है कि भारत और मालदीव के बीच राजनयिक तनाव हाल के महीनों में बढ़ा है. खासकर, पिछले साल नवंबर महीने में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के पदभार संभालने के बाद भारत और मालदीव में तनाव बढ़ने लगा. दरअसल, नए राष्ट्रपति ने विदेश नीति में बदलाव के साथ-साथ चीन के साथ घनिष्ठ संबंधों के संकेत दिए हैं.