बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान की शादीशुदा जिंदगी में आई दरार, 8 साल के रिश्ते का इस वजह से किया अंत 

बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान की शादुशुदा जिंदगी में इस वक्त मुश्किल दौर से गुजरती हुई नजर आ रही हैं. कहा जा रहा है कि सुनिधि अपने पति हितेश सोनिक से अलग हो गई हैं. 8 साल के अपने रिश्ते को अब इन्होंने अंत करने का फैसला ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये दोनों ही बीए कुछ समय से एक दूसरे से अलग ही रह रहे थे.

सुनिधि चौहान और हितेश सोनिक (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) की शादुशुदा जिंदगी में इस वक्त मुश्किल दौर से गुजरती हुई नजर आ रही हैं. कहा जा रहा है कि सुनिधि अपने पति हितेश सोनिक (Hitesh Sonik) से अलग हो गई हैं. 8 साल के अपने रिश्ते को अब इन्होंने अंत करने का फैसला ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये दोनों ही बीते कुछ समय से एक दूसरे से अलग ही रह रहे थे. इस बारे में इन्होंने मीडिया में कुछ भी जानकारी नहीं दी थी और इसपर बोलने से भी परहेज कर रहे हैं.

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ ही समय पहले सुनिधि अपने पति हितेश और उनके दोस्तों के साथ गोवा ट्रिप पर गईं थी. वहां से लौटने के बाद से ही इनके बीच अनबन होने लगी जिसके चलते इनके रिश्ते में दरार आई. गौरतलब है कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे जिसके बाद साल 2012 में इन्होंने शादी कर ली थी. ये भी पढ़ें: क्या आमिर खान की बेटी इरा और बॉयफ्रेंड मिशाल कृपलानी का हो गया है ब्रेकअप?

इनका एक 5 साल का बेटा भी है जिसका जन्म 2018 में हुआ था. सुनिधि सोशल मीडिया पर भी अपनी पर्सनल से जुड़ी चीजें कम ही शेयर करती हैं. आपको बता दें कि ये सुनिधि की दूसरी शादी थी. साल 2002 में जब सुनिधि 19 साल की थी तब उन्होंने कोरियोग्राफर बॉबी खान से शादी की थी लेकिन इसके महज 1 साल बाद इन्होंने अपने रिश्ते को तोड़ दिया था.

Share Now

\