Film City Noida: फिल्म निर्देशक प्रकाश झा ने की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात, कहा- हम नॉएडा फिल्म सिटी का समर्थन करते हैं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नॉएडा फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को अब बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का भी साथ मिलता दिखाई दे रहा है. हाल ही में में सीएम योगी ने अपने महाराष्ट्र दौरे के समय अक्षय कुमार समेत बॉलीवुड की कई सारी हस्तियों से मुलाकात करते हुए उन्हें नॉएडा में बनने जा रही नई फिल्म सिटी में आकर शूटिंग करने का निमंत्रण दिया.

प्रकाश झा और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: Instagram)

Prakash Jha Supports Film City Noida: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नॉएडा फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को अब बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का भी साथ मिलता दिखाई दे रहा है. हाल ही में में सीएम योगी ने अपने महाराष्ट्र दौरे के समय अक्षय कुमार समेत बॉलीवुड की कई सारी हस्तियों से मुलाकात करते हुए उन्हें नॉएडा में बनने जा रही नई फिल्म सिटी में आकर शूटिंग करने का निमंत्रण दिया. इसी के साथ उन्होंने अपनी इस फिल्म सिटी का जमकर प्रचार भी किया. अब बॉलीवुड के जानेमाने फिल्म निर्देशक प्रकाश झा ने भी सीएम योगी के प्रोजेक्ट को सपोर्ट किया है.

प्रकाश झा ने लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात की जहां उनके नॉएडा फिल्म सिटी प्लान को लेकर चर्चा की गई. प्रकाश झा ने कहा, "यहां पर मनोरंजन इंडस्ट्री को बनाने का माहोल बड़ा ही प्रोत्साहित करने वाला है. हम इसका समर्थन करेंगे. मुझे यहां कई सारे अवसर नजर आते हैं."

ये भी पढ़ें: UP CM Yogi Adityanath Meets Akshay Kumar: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्षय कुमार से की मुलाकात, फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को लेकर की चर्चा (See Photo)

बता दें कि यमुना एक्सप्रेस वे के करीब फैली 1000 एकड़ की जमीन पर शूटिंग की सबसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस फिल्म सिटी बनाने का संकल्प सीएम योगी आदित्यनाथ कि अगुआई वाली सरकार ने लिया है.

इसका उद्देश उत्तर प्रदेश और इसके आसपास के उभरते हुए कलाकारों को नए अवसर देना और साथ ही उत्तर भारत में मनोरंजन क्षेत्र की अपनी नींव जमाना है.

Share Now

\