Bollywood Drugs Case: दीपिका पादुकोण के समर्थन में फैंस ने ट्रेंड किया #StandWithDeepika, पूछताछ के लिए NCB दफ्तर पहुंची हैं एक्ट्रेस
दीपिका एनसीबी दफ्तर पहुचने की फोटोज और वीडियोज वायरल हुई वैसे ही दीपिका के फैंस द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर दीपिका के सपोर्ट में #StandWithDeepika ट्रेंड किया जा रहा है.
सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput) में हर दिन नए नए चौकानेवाले खुलासे सामने आ रहे हैं. सुशांत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ड्रग्स के एंगल से इस केस की छानबीन कर रही हैं. एनसीबी द्वारा ड्रग पैडलर से पूछताछ में एनसीबी को बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन में बड़े नाम सामने आए है. पूछताछ के दौरान एनसीबी को बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और मैनेजर करिश्मा प्रकाश के ड्रग्स चैट मिले हैं. ड्रग्स चैट सामने आने के बाद एनसीबी ने दीपिका को समन भेजकर शनिवार के दिन पूछताछ के लिए बुलाया था. जैसे ही दीपिका एनसीबी दफ्तर पहुचने की फोटोज और वीडियोज वायरल हुई वैसे ही दीपिका के फैंस द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर दीपिका के समर्थन में #StandWithDeepika ट्रेंड किया जा रहा है.
दीपिका को 23 सितंबर 2020 को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा था. दीपिका और उनकी मैनेजर के व्हाट्स अप चैट सोशल मीडिया पर लीक हो गए थे. इस चैट में दीपिका अपने मैनेजर से हैलोइन पार्टी के लिए ड्रग्स की मांग कर रही हैं. यह पार्टी 2017 में 'कोको' में रखी गई थी. लेकिन इस अब दीपिका के चाहनेवाले दीपिका के इस मुश्किल घड़ी में सपोर्ट में आए है. दीपिका के फैंस ने ट्विटर के माध्यम से #StandWithDeepika ट्रेंड कर दीपिका को सपोर्ट कर रहे है. यह भी पढ़े: Deepika Padukone At NCB Office Photos: दीपिका पादुकोण ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए पहुंची नारकोटिक्स विभाग के दफ्तर, देखें मुंबई से ये सीधी तस्वीरें
एक यूजर्स ने दीपिका के सपोर्ट में लिखा: हमारा चरित्र उन लड़ाइयों से परिभाषित नहीं है जिन्हें हम जीतते हैं या हारते हैं
दीपिका के फैंस एक्ट्रेस के लिए प्रार्थना कर रहे हैं
दीपिका के फैंस ने ड्रग्स मामले में अपनी राय दी
दीपिका के फैंस उन्हें जल्द से जल्द सेट पर देखना चाहते हैं
बता दें कि दीपिका पादुकोण के अलावा श्रद्धा कपूर भी एनसीबी के ऑफिस में अपना बयान दर्ज करवा रही है. श्रद्धा के अलावा सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को भी एनसीबी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाया था.