Bollywood Celebs Who Won Lok Sabha Election 2024: कंगना रनौत समेत अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने लोकसभा चुनाव में दर्ज की जीत, यहां मिलेगी पूरी जानकारी!

इस बार के लोकसभा के चुनाव में कंगना रनौत से लेकर हेमा मालिनी, शत्रुघन सिन्हा, राज बब्बर, अरुण गोविल और स्मृति ईरानी जैसे तमाम कलाकार मैदान में उतरे थे. वहीं इनमें से कुछ कलाकारों को जहां हार का सामना करना पड़ा वहीं कई कलाकारों नें जबरा जीत हासिल की.

Kangana Ranaut and Hema Malini (Photo Credits: ANI)

Bollywood Celebs Who Won Lok Sabha Election 2024: इस बार के लोकसभा के चुनाव में कंगना रनौत से लेकर हेमा मालिनी, शत्रुघन सिन्हा, राज बब्बर, अरुण गोविल और स्मृति ईरानी जैसे तमाम कलाकार मैदान में उतरे थे. वहीं इनमें से कुछ कलाकारों को जहां हार का सामना करना पड़ा वहीं कई कलाकारों नें जबरा जीत हासिल की और साबित कर दिया कि इनकी पहुंच सिर्फ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री तक सीमित नहीं है. इन्हें लोग देश की राजनीति में भी देखना चाहते हैं. Smriti Irani Lost The Amethi Seat: कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के सामने परास्त हुईं बीजेपी की स्मृति ईरानी, खोनी पड़ी अमेठी सीट!

कंगना रनौत ने जीता मंडी का दिल 

बॉलीवुड से राजनीति में कदम रखने वाली कंगना रनौत ने अपने निज निवास हिमांचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, जहां पर उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को हराकर जीत अपने नाम की. जल्द ही एक्ट्रेस सांसद की शपथ ग्रहण करेंगी.

 

हेमा मालिनी की मथुरा से हैट्रिक

रुझानों की मानें तो देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है. इस बीच ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी मथुरा से हैट्रिक लगाने वाली हैं. दरअसल, खबर लिखे जाने तक हेमा मालिनी को 3,88,231 वोट मिल चुके हैं. वह 2,37,093 वोटों के अंतर से आगे हैं. इस समय हेमा मालिनी मथुरा में हैं और उन्होंने मतगणना स्थल पर मीडिया से बातचीत की. हेमा मालिनी ने कहा कि भारी मतों से अपनी जीत हो रही है. मथुरा की जो भी समस्याएं हैं उनको दूर करेंगे. एजुकेशन पर ध्यान देना है. ट्रैफिक जाम समेत कई समस्याओं को हम ठीक करेंगे.

मथुरा से हेमा मालिनी ने लगाई हैट्रिक, बीएसपी और कांग्रेस को पछाड़ा

शत्रुघन सिन्हा ने पहनी विजयश्री की माला 

टीवी के राम अरुण गोविल ने मेरठ से जीत दर्ज की 

Share Now

\