Rhea Kapoor-Karan Boolani Wedding: अनिल कपूर के घर सज-धज कर पहुंचे सितारें, अर्जुन, खुशी, शनाया कपूर ने मारी एंट्री
रिया और करण की इस शादी में शामिल होने के लिए तमाम सेलेबस पहुंच रहें हैं. अब तक इस फंक्शन में मसाबा गुप्ता, बोनी कपूर उनकी बेटी अंशुला, खुशी कपूर भी इस सेरेमनी का हिस्सा बनने पहुंची.
अनिल कपूर (Anil Kapoor) की छोटी बेटी रिया कपूर (Rhea Kapoor) अपने बॉयफ्रेंड करण बूलानी (Karan Boolani) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. हालांकि ये शादी ये बेहद हीगुपचुप तरीके से हो रही है. जिसमें केवल परिवार के लोग और नजदीकी सहयोगी ही शामिल हो रहे हैं. तो वहीं मीडिया भी अनिल कपूर के घर पहुंची हुई हैं. जहां घर आ रहे तमाम मेहमानों को स्पॉट किया जा रहा है.
रिया और करण की इस शादी में शामिल होने के लिए तमाम सेलेबस पहुंच रहें हैं. अब तक इस फंक्शन में मसाबा गुप्ता, बोनी कपूर उनकी बेटी अंशुला, खुशी कपूर भी इस सेरेमनी का हिस्सा बनने पहुंची. जबकि वहीं शनाया कपूर भी सजधज के बहन की शादी में शिरकत करने पहुंची. संजय कपूर भी इस शादी में ग्रैंड एंट्री मारते दिखाई दिए.
वैसे आपको बता दे कि करण बूलानी एक फिल्म निर्माता है. उन्होंने रिया कपूर की फिल्म आयशा और वेकअप सिड में बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर काम किया था. कहा जाता है कि इस फिल्म के दौरान ही दोनों करीब आए थे. फिलहाल सोनम कपूर भी लन्दन में काफी टाइम बिताने के बाद मुंबई लौट आई है. जबकि वहीं सोनम के पति आनंद आहूजा भी मुंबई में हैं.