वारिस पठान के विवादित बयान पर भड़की स्वरा भास्कर, जमकर लगाई क्लास
एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने CAA के विरोध में आयोजित रैली में एक विवादित बयान दे डाला. जहां उन्होंने कहा कि 15 करोड़ मुस्लिम 100 करोड़ लोगों पर भारी पड़ सकते हैं.
CAA और NRC को लेकर देशभर में विरोध चल रहा है. इस विरोध में बॉलीवुड के भी कई बड़े नाम शामिल है. अनुराग कश्यप, स्वरा भास्कर, सुशांत सिंह जैसे कई बड़े नाम लगातार इसका विरोध करते आ रहे हैं. ऐसे में एआईएमआईएम नेता वारिस पठान (Waris Pathan) ने CAA के विरोध में आयोजित रैली में एक विवादित बयान दे डाल. जिसका एक वीडियो भी तेजी वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रहे हैं कि 15 करोड़ मुस्लिम 100 करोड़ लोगों पर भारी पड़ सकते हैं. वारिस पठान के इस वीडियो पर अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने भी कड़ी आप्पति दर्ज कराई है.
स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि बैठ जाओ चचा, आप कुछ अच्छा नहीं कह सकते हैं तो मुंह बंद रखो. बकवास, गैर जिम्मेदार और बेहद निंदनीय बयान. ऐसी बातें आंदोलन को नुकसान ही पहुंचाएंगे.
क्या है पूरा विवाद
दरअसल एआईएमआईएम नेता वारिस पठान कर्नाटक के गुलबर्गा में आयोजित के रैली में शामिल होने के लिए गये थे. जहां पर वे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि '100 करोड़ (हिंदुओं) पर 15 करोड़ (मुस्लिम) भारी पड़ेंगे.' उन्होंने कहा कि अगर आजादी दी नहीं जाती तो छीननी पड़ेगी. हालांकि विवाद बढ़ जाने के बाद वारिस पठान ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर कर पेश किया जा रहा है. इसलिए वे माफी नहीं मांगेंगे.
गौरतलब हो वारिस पठान मुंबई के भायखला विधानसभा सीट से एआईएमआईएम से विधायक रह चुके हैं. 2019 के महाराष्ट्र विधानभा चुनाव में भी एआईएमआईएम के टिकट पर चुनाव लड़े. लेकिन हार का मुंह देखना पड़ा.