बॉलीवुड के मशहूर विलेन महेश आनंद का 57 साल की उम्र में निधन, अपने घर में ली अंतिम सांस
बॉलीवुड अभिनेता महेश आनंद (Photo Credit: Instagram)

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) से एक दुख भरी खबर आ रही है. 90 के दशक में बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों (Bollywood Films) में विलेन (Villain) का किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर महेश आनंद (Actor Mahesh Anand) के निधन की खबर है. जानकारी के अनुसार, 57 वर्षीय महेश आनंद ने मुंबई के यारी रोड़ स्थित अपने घर (Yari Road House) में अंतिम सांस ली. शनिवार को वो अपने घर में मृत पाए गए. इस मशहूर विलेन के शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल (Koopar Hospital) ले जाया गया है.

बता दें कि हाल ही में उन्होंने गोविंदा की फिल्म 'रंगीला राजा' से फिल्मों में कमबैक किया था. लगभग 18 सालों बाद उन्होंने फिल्मों में इस फिल्म के माध्यम से कमबैक किया था.  पहलाज निहलानी द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में गोविंदा अहम किरदार में थे. यह भी पढ़ें: तमिल निर्देशक बालाकृष्णन ने की पत्नी की हत्या, लाश के टुकड़े कर पूरे शहर में बिखेरा

खबरों की मानें तो महेश आनंद मुंबई के यारी रोड़ स्थित अपने घर में अकेले रहते थे. दरअसल, वो मेनस्ट्रीम हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध चेहरे थे. उन्होंने शहंशाह, मजबूर, स्वर्ग, थानेदार, विश्वात्मा, गुमराह, खुद्दार, बेताज बादशाह, विजेता और कुरुक्षेत्र जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया था और इन फिल्मों के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई थी.