तमिल निर्देशक बालाकृष्णन ने की पत्नी की हत्या, लाश के टुकड़े कर पूरे शहर में बिखेरा

चेन्नई स्थित फिल्ममेकर बालाकृष्णन ने पत्नी की हत्या करके लाश के कई टुकड़े कर दिए और उसे पूरे शहर भर में बिखेर दिया

मनोरंजन Akash Jaiswal|
तमिल निर्देशक बालाकृष्णन ने की पत्नी की हत्या, लाश के टुकड़े कर पूरे शहर में बिखेरा
बालाकृष्णन (Photo Credits: Facebook)

चेन्नई (Chennai) से एक बेहद चौंका देने वाली खबर प्रकाश में आई है. बताया गया कि तमिल फिल्मकार बालाकृष्णन (Balakrishnan) ने अपनी पत्नी की हत्या करके उसके शव के कई सारे टुकड़े किए और उसे पूरे शहर भर में बिखेर दिया. इस खबर के सामने आने के बाद वहां इलाके में सनसनी पसर गई है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने शव के मिले टुकड़ों पर शिव और पार्वती के टैटू बने हुए पाए जोकि असल में बालाकृष्णन की पत्नी संध्या (Sandhya) के हाथ पर बने हुए थे. इसके बाद पुलिस ने फौरन बालाकृष्णन को गिरफ्तार किया.

पुलिस पिछले दो हफ्तों से इस केस पर काम कर रही थी जिसके बाद अब उन्हें बड़ी कामयाबी मिली. पूछताछ के दौरान 51 वर्षीय बालाकृष्णन ने अपने इस जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसे अपनी पत्नी की वफादारी पर शक था जिसके चलते उसने इस घिनोने अपराध को अंजाम दिया. पुलिस ने बयान दिया, "बालाकृष्णन ने हमें जो जानकारी दी उसके बाद शरीर का अन्य हिस्सा भी हमें बुधवार को मिला."

बताया जा रहा है कि संध्या अपने पति बालाकृष्णन से 14 साल छोटी थी. उन्होंने साल 2000 में शादी की थी. शादी के कुछ समय बाद ही इन दोनों के बीच विवाद होने लगा जिसके बाद पिछले साल वो उनसे अलग रहने लगी. उन्होंने बालाकृष्णन पर घरेलु हिंसा (Domestic Violence) की शिकायत भी दर्ज कराई थी. लेकिन काउंसलिंग (counselling) सेशन के बाद ये दोनों एक साथ रहने को राजी हो गए थे.

मनोरंजन Akash Jaiswal|
तमिल निर्देशक बालाकृष्णन ने की पत्नी की हत्या, लाश के टुकड़े कर पूरे शहर में बिखेरा
बालाकृष्णन (Photo Credits: Facebook)

चेन्नई (Chennai) से एक बेहद चौंका देने वाली खबर प्रकाश में आई है. बताया गया कि तमिल फिल्मकार बालाकृष्णन (Balakrishnan) ने अपनी पत्नी की हत्या करके उसके शव के कई सारे टुकड़े किए और उसे पूरे शहर भर में बिखेर दिया. इस खबर के सामने आने के बाद वहां इलाके में सनसनी पसर गई है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने शव के मिले टुकड़ों पर शिव और पार्वती के टैटू बने हुए पाए जोकि असल में बालाकृष्णन की पत्नी संध्या (Sandhya) के हाथ पर बने हुए थे. इसके बाद पुलिस ने फौरन बालाकृष्णन को गिरफ्तार किया.

पुलिस पिछले दो हफ्तों से इस केस पर काम कर रही थी जिसके बाद अब उन्हें बड़ी कामयाबी मिली. पूछताछ के दौरान 51 वर्षीय बालाकृष्णन ने अपने इस जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसे अपनी पत्नी की वफादारी पर शक था जिसके चलते उसने इस घिनोने अपराध को अंजाम दिया. पुलिस ने बयान दिया, "बालाकृष्णन ने हमें जो जानकारी दी उसके बाद शरीर का अन्य हिस्सा भी हमें बुधवार को मिला."

बताया जा रहा है कि संध्या अपने पति बालाकृष्णन से 14 साल छोटी थी. उन्होंने साल 2000 में शादी की थी. शादी के कुछ समय बाद ही इन दोनों के बीच विवाद होने लगा जिसके बाद पिछले साल वो उनसे अलग रहने लगी. उन्होंने बालाकृष्णन पर घरेलु हिंसा (Domestic Violence) की शिकायत भी दर्ज कराई थी. लेकिन काउंसलिंग (counselling) सेशन के बाद ये दोनों एक साथ रहने को राजी हो गए थे.

�ा शेड्यूल
  • IPL Points Table 2025 Update: सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने चखा जीत का स्वाद, यहां देखें अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

  • Lucknow Beat Hyderabad, IPL 2025 7th T20 Match Scorecard: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से रौंदा, निकोलस पूरन ने खेली 70 रनों धमाकेदार पारी; यहां देखें SRH बनाम LSG मैच का स्कोरकार्ड

  • Kathua Encounter: कठुआ एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 3 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर

  • एलन मस्क की मां बनकर ठगे 72 लाख रुपये; रिटायर्ड कैप्टन से धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला

  • शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi 96.72 89.62
    Kolkata 106.03 92.76
    Mumbai 106.31 94.27
    Chennai 102.74 94.33
    View all
    Currency Price Change
    Google News Telegram Bot