शाहरुख खान के साथ काम कर चुके एक्शन डायरेक्टर परवेज खान की हार्ट अटैक के चलते हुई मौत
बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने एक्शन डायरेक्टर परवेज खान का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया है. 55 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. अपने करियर में वो कई सारी बॉलीवुड फिल्मों के लिए एक्शन सीन्स का निर्देशन कर चुके हैं जिनमें अंधाधुन और बदलापुर जैसी फिल्में भी शामिल हैं.
बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने एक्शन डायरेक्टर परवेज खान (Parvez Khan) का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया है. 55 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. अपने करियर में वो कई सारी बॉलीवुड फिल्मों के लिए एक्शन सीन्स का निर्देशन कर चुके हैं जिनमें अंधाधुन (Andhadhun) और बदलापुर (Badlapur) जैसी फिल्में भी शामिल हैं. परवेज के साथ बीते काफी समय से काम कर रहे निशान खान ने पीटीआई से कहा कि उन्हें सीने में तेज दर्द था जिसके चलते उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया था. उन्हें मुंबई के रूबी अस्पताल ले जाया गया था.
उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह परवेज को हार्ट अटैक आया और अस्पताल पहुंचने तक उनकी मौत हो गई थी. ये भी जानकारी दी गई कि परवेज को किसी भी तरह का रोग नहीं था और वो स्वस्थ थे. लेकिन रविवार रात को अचानक उनके सीने में दर्द उठा.
परवेज खान के निधन को खबर को शेयर करते हुए फिल्म निर्देशक हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने ट्विटर पर लिखा, "अभी खबर आई कि एक्शन डायरेक्टर (Action Director) परवेज खान नहीं रहे. हमने फिल्म शाहिद में एक साथ काम किया था जहां उन्होंने दंगे के कई सारे सीक्वेंस को एक टेक में पूरा कराया था. बेहद स्किलफुल, जोशीले और अच्छे इंसान. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले परवेज. आपकी आवाज अब भी मेरे कानों में है!"
आपको बता दें कि फिल्म 'शाहिद' (Shahid) में राजकुमार राव लीड रोल में थे और फिल्म में तिग्मांश धूलिया भी नजर आए थे. बात करें परवेज के फिल्मी करियर की तो उन्होंने एक्शन डायरेक्टर अकबर बक्शी के सहयोगी के रूप अपनी शुरुआत की थी. अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ी, शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर और बॉबी देओल की फिल्म सोल्जर में उन्होंने अकबर के साथ बतौर सहयोगी काम किया था और एक्शन सीन्स की देखरेख की थी.
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' में वो एक्शन डायरेक्शन का काम कर चुके हैं. इसके अल्वा जॉनी गद्दार और बदलापुर जैसी फिल्मों के लिए भी वो काम कर चुके हैं.