Aashram Trailer: बाबा निराला बन बॉबी देओल दिखाएंगे आस्था के पीछे छिपी अपराध की दुनिया को, दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज
आश्रम ट्रेलर (Image Credit: YouTube)

कोरोना वायरस के चलते भले ही सिनेमाघर बंद पड़े हो लेकिन एंटरटेनमेंट का बाजार पूरी तरह भरा हुआ है और आने वाले समय में इसमें और भी तूफ़ान आने वाला है. ऐसे में अब अभिनेता बॉबी देओल भी अपने अभिनय का दम खम दिखाने आ रहे हैं अपनी वेब सीरीज आश्रम (Aashram trailer) से. बॉबी के इस ख़ास सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं. लीड रोल में बॉबी देओल (Bobby Deol) का किरदार देखने लायक है. शो में वो 'काशीपुर वाले बाबा निराला' के रूप में नजर आने जा रहें हैं.

तेजी से लोगों के बीच पॉपुलर हो रहे इस बाबा की प्रसिद्धि से सरकार में बैठे लोग भी चिंतित हो जाते हैं. जबकि वहीं आश्रम पर पुलिस की नजर तब चौड़ी हो जाती है. जब 3 साल में 9 लड़कियों के गयाब होने की जानकारी सामने आती हैं. बाबा अपने भक्तों को मोक्ष की राह दिखाते हैं जबकि आश्रम का काला सच ये है कि यहां आने वालो के लिए यू टर्न नहीं है.

'Kids are being told that their fathers are thieves' - Copa del Rey final referee brought to tears over critical Real Madrid TV videos
Video Player is loading.
Current Time 0:00
Duration 0:00
Loaded: 0%
Stream Type LIVE
Remaining Time 0:00
 
1x
    • Chapters
    • descriptions off, selected
    • subtitles off, selected

      ट्रेलर में बॉबी देओल का लुक और उनका किरदार काफी हैरान करने वाला है. जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. यही वजह है कि फैंस इसके ट्रेलर पर जमकर कमेंट्स कर रहें हैं. बॉबी देओल (Bobby Deol) स्टारर 'आश्रम' (Aashram) इसी महीने 28 तारीख को रिलीज होगी. इसे प्रकाश झा ने प्रोड्यूस करने के साथ डायरेक्ट भी किया है. सीरीज में अदिती पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोइंका, अध्ययन सुमन, विक्रम कोच्छर, तुषार पांडे, सचिन श्रॉफ और राजीव सिद्धार्थ जैसे कई कलाकार नजर आएंगे.

      img