बीएमसी ने अभिनेता सोनू सूद को लगाई फटकार, बिना परमिशन लिए कर रहे थे ये काम
अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है. मुंबई महानगर पालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने सोनू सूद को एक नोटिस भेजा है. खबरों की माने तो नगर पालिका की परमिशन के बिना सोनू मुंबई के जुहू इलाके में होटल चला रहे थे
अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है. मुंबई महानगर पालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने सोनू सूद को एक नोटिस भेजा है. खबरों की माने तो नगर पालिका की परमिशन के बिना सोनू मुंबई के जुहू इलाके में होटल चला रहे थे. बीएमसी (BMC) के अधिकारियों ने इस बारे में कहा है कि, "अभिनेता ने बीएमसी के रूल्स फॉलो नहीं किए हैं. सोनू के इस प्रोजेक्ट को लेकर हमारे पास अभी तक कोई प्रपोजल नहीं आया है." बताया जा रहा है कि सोनू एक रेसीडेंस वाली जगह पर होटल चला रहे थे.
इस मामले में सोनू सूद का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि, "मुझसे कोई गलती नहीं हुई है. मैंने कोई क़ानून भी नहीं तोड़ा है. जहां होटल चल रहा है, वहां के पेपर्स अभी प्रोसेस में है. बस थोड़ी देर हो सकती है."
यह भी पढ़ें:- मणिकर्णिका विवाद: कंगना रनौत-सोनू सूद के झगड़े को लेकर निर्माता ने दिया ये बड़ा बयान
इन दिनों सोनू सूद एक और वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. दरअसल, हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहले सोनू भी इस फिल्म का हिस्सा थे लेकिन बाद में उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया था. हाल ही में सोनू ने इस फिल्म से अपना नाम वापस लेने पर अफसोस जताया था.
आपको बता दें कि सोनू सूद को पिछले साल दिसंबर के महीने में रिलीज हुई फिल्म 'सिंबा' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके अलावा रणवीर सिंह और सारा अली खान ने भी अहम भूमिकाएं निभाई है. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है.