Bigg Boss OTT 2: जब Pooja Bhatt को लगी 'शराब' की लत, एक्ट्रेस ने रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' पर किया बड़ा खुलासा

पूजा को को-कंटेस्टेंट साइरस ब्रोचा से बात करते हुए देखा गया. इस दौरान पूजा भट्ट ने कहा कि मुझे शराब पीने की आदत थी, और इसलिए मैंने इसे सबके सामने माना और लत को छोड़ने का फैसला किया.

पूजा भट्ट (Photo Credits: Instagram)

Bigg Boss OTT 2: विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं और कंटेस्टेंट्स अपने जीवन के बारे में राज खोलने लगे हैं. फिल्म निर्माता-एक्ट्रेस पूजा भट्ट, जो शो में कंटेस्टेंट हैं, ने बताया कि कैसे उन्होंने 44 साल की उम्र में शराब पीने की लत से छुटकारा पाया. Ram Charan and Upasana Kamineni welcome a baby Girl: राम चरण के घर आई नन्ही परी, शादी के 10 साल बाद उपासना कामिनेनी ने दिया बेटी को जन्म

पूजा को को-कंटेस्टेंट साइरस ब्रोचा से बात करते हुए देखा गया. इस दौरान पूजा भट्ट ने कहा कि मुझे शराब पीने की आदत थी, और इसलिए मैंने इसे सबके सामने माना और लत को छोड़ने का फैसला किया. फिर, उन्होंने बताया कि कैसे लोगों द्वारा उन्हें शराबी का लेबल दिया गया और उन्होंने कैसे इन सब से छुटकारा पाया.

पूजा को यह कहते हुए सुना गया कि ''समाज पुरुषों को शराब पीने का लाइसेंस देता है और इस तरह वे खुले तौर पर नशे की लत और शराब से उबरने के बारे में बात कर सकते हैं. महिलाएं खुले तौर पर शराब नहीं पीती हैं और इसलिए वे खुले तौर पर इसे छोड़ भी नहीं सकती हैं.'' Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के प्रोड्यूसर Asit Modi के खिलाफ मुंबई में मामला दर्ज, जानें क्या है मामला

उन्होंने कहा, औरतें खुलेआम नहीं पीती हैं और इसलिए वो लोगों के सामने शराब छोड़ने की बात नहीं करती हैं. मैं खुले तौर पर पीती थी, इसलिए जब मैंने सोचा कि अब मुझे शराब छोड़नी है, तो मुझे एहसास हुआ कि मुझे यह छिपकर क्यों करना चाहिए? लोग मुझे शराबी कहते थे. फिर मैंने कहा कि मैं ठीक हो रही शराबी हूं. बता दें 'बिग बॉस ओटीटी 2' जियो सिनेमा पर प्रसारित होता है.

Share Now

\