Bigg Boss 16 House: Salman Khan के शो 'बिग बॉस 16' के घर शानदार HD Photos आई सामने, सर्कस थीम पर बना ये आलीशान मकान
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' की आज से शुरुआत होने जा रही हैं जहां भाईजान इस शो को लेकर कई अहम खुलासे भी करेंगे.
Bigg Boss 16 House Inside Photos: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' की आज से शुरुआत होने जा रही हैं जहां भाईजान इस शो को लेकर कई अहम खुलासे भी करेंगे. सलमान आज इस शो में भाग लेने जा रहे कंटेस्टेंट्स की घोषणा करेंगे और सभी को बताएंगे इस बार बिग बॉस के घर कौन-कौन से सदस्य हिस्सा लेंगे और ड्रामा का लेवल बढ़ाएंगे. इसी बीच बिग बॉस 16 हाउस की लेटेस्ट फोटोज सामने आई है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
हर साल की तरह इस वर्ष भी शो में कुछ नया और अलग देखने को मिलेगा और इसी चीज पर ध्यान देते हुए शो के मेकर्स ने इस बार दर्शकों के लिए सर्कस थीम सेट किया है जहां कंटेस्टेंट्स रिंग मास्टर बने सलमान के इशारों पर नाचते दिखेंगे. हम अपने पाठकों के लिए बिग बॉस 16 हाउस की लेटेस्ट फोटोज लेकर आए हैं.
बता दें कि इस बार सलमान ने जानकारी देते हुए कहा था कि शो में बिग बॉस स्वयं भाग लेते दिखेंगे. इतना ही नहीं, सलमान भी यहां कंटेस्टेंट्स के साथ इस शो को खेलते हुए नजर आ सकते हैं. शो को लेकर दर्शकों में उत्साह बढ़ रहा है और ऐसे में इंटरनेट पर बिग बॉस 16 हाउस की ये फोटोज वायरल हो चली हैं.