Bigg Boss 14: सलमान खान संग फिल्म करने पर बोली सारा गुरपाल, दिया ऐसा रिएक्शन
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' में शामिल हुईं गायिका सारा गुरपाल का कहना है कि वह शो के मेजबान और बॉलीवुड सुपरस्टार के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने सलमान संग काम करने की अपनी इच्छा के संकेत भी दिए.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में शामिल हुईं गायिका सारा गुरपाल (Sara Gurpal) का कहना है कि वह शो के मेजबान और बॉलीवुड सुपरस्टार के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने सलमान संग काम करने की अपनी इच्छा के संकेत भी दिए. सारा ने आईएएनएस को बताया, "अगर मुझे कभी सलमान खान (Salman Khan) संग काम करने का मौका मिलता है, तो मैं पागल हो जाऊंगी."
पंजाबी गायिका सारा को अपने गृह राज्य में किए अपने काम पर बेहद गर्व है. उनका कहना है कि 'बिग बॉस' जैसे किसी नेशनल प्लेटफॉर्म पर ब्रेक मिलना बहुत बड़ी बात है और इसका पूरा श्रेय वह पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने काम को देती हैं. यह भी पढ़े: Bigg Boss 14: पवित्रा पुनिया ने की पारस छाबड़ा की आलोचना, बिग बॉस के घर में कही ऐसी बात
वह कहती हैं, "आज मैं जहां हूं, वह पंजाब की ही वजह से हूं इसलिए यह हमेशा पहले नंबर पर रहेगा. लोग मुझे इस वजह से जानते हैं क्योंकि मैंने पंजाब में काम किया हुआ है. 'बिग बॉस' भी इसी काम की वजह से है."