'बिग बॉस' फेम संभावना सेठ हुई अस्पताल में भर्ती, लॉकडाउन में बिगड़ी तबीयत
'बिग बॉस 2' फेम संभावना सेठ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी उनके अपती अविनाश द्विवेदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से संभावना के सभी चाहनेवालों को दी है. इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि संभावना को किस कारण अस्पताल ले जाया गया है.

'बिग बॉस 2' (Bigg Boss 2) फेम संभावना सेठ (Sambhavna Seth) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी उनके अपती अविनाश द्विवेदी (Avinash Dwivedi) ने सोशल मीडिया के माध्यम से संभावना के सभी चाहनेवालों को दी है. इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि संभावना को किस कारण अस्पताल ले जाया गया है. लेकीन अविनाश ने बताया कि आज सुबह 5 बजे उन्हें अस्पताल से घर लाया गया था. लेकिन दोबारा से तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वापस अस्पताल ले जाया जा रहा है.
संभावना को लेकर खबर आ रही है कि बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही है और इस वजह से अब उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है.
संभावना शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) द्वारा होस्ट किता गया 'बिग बॉस' के दूसरे सीजन में नजर आईं थी. इसके बाद वो 'बिग बॉस 8' में एक चैलेंजर के रूप में नजर आईं थी. एक्टिंग के साथ डांस में भी अपना हुनर दिखाने वाली संभावना ने यूट्यूब पर अपना डांस चैनल शुरू किया था जिसे जो काफी हिट भी हुआ था. उनके यूट्यूब चैनल पर 7 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइर्स हैं.
संभावना कई सारी भोजपुरी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं और भोजपुरी ऑडियंस में भी काफी पॉपुलर हैं.