Bhushan Kumar और Divya Khosla का नहीं हुआ तलाक, टी-सीरीज के प्रवक्ता ने बताई सच्चाई!

टी-सीरीज प्रमुख भूषण कुमार और दिव्या खोसला के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर तेज हो रही थी, पर यह खबर सही नहीं. इन अफवाहों का टी-सीरीज के प्रवक्ता ने खंडन किया है.

Bhushan Kumar और Divya Khosla का नहीं हुआ तलाक, टी-सीरीज के प्रवक्ता ने बताई सच्चाई!
Divya Khosla (Photo Credits: Facebook)

Bhushan Kumar and Divya Khosla Not Divorced: टी-सीरीज प्रमुख भूषण कुमार और दिव्या खोसला के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर तेज हो रही थी, पर यह खबर सही नहीं. इन अफवाहों का टी-सीरीज के प्रवक्ता ने खंडन किया है. दरअसल हाल ही में दिव्या ने सोशल मीडिया पर अपने नाम से सरनेम 'कुमार' हटा दिया था, जिसके बाद कयास लगाए जाने जा रहे थे कि दोनों का तलाक हो गया है. पर इन अफवाहों पर से टी-सीरीज के प्रवक्ता ने पर्दा उठा दिया है. Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: वरुण धवन और शशांक खैतान फिर आए साथ, जाह्नवी कपूर के साथ लेकर आए रोमांटिक ड्रामा 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' (Watch Video)

दिव्या खोसला द्वारा शादी के बाद सोशल मीडिया पर से उपनाम हटाने के फैसले के पीछे ज्योतिषीय मान्यताएं हैं और यह उनका निजी निर्णय है, जिसका सम्मान किया जाना चाहिए. प्रवक्ता ने आगे कहा कि उनके पहले उपनाम में "s" जोड़ना उसी ज्योतिषीय विश्वास का प्रतीक है. रणबीर कपूर और राहा ने जेह अली खान के जन्मदिन के जश्न में प्यार और हंसी का लगाया तड़का, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो (Watch Video)

अपने उपनाम को हटाने के अलावा, अभिनेत्री ने उसी ज्योतिषीय कारणों से अपने नाम में एक 's' भी जोड़ा है. उनके कार्यक्षेत्र की बात करें तो, दिव्या को आखिरी बार मीजान जाफ़री और पर्ल वी पुरी के साथ 'यारियां 2' में देखा गया था. 'यारियां 2' का निर्देशन राधिका राव और विनय सपरू ने किया है.


संबंधित खबरें

OpenAI पर T-Series और Sony Music और Saregama ने ठोका कॉपीराइट केस, साउंड रिकॉर्डिंग्स का किया गलत इस्तेमाल

Divya Khosla ने ग्लैमरस अवतार में गिराई बिजली, एक्ट्रेस की हॉटनेस ने बढ़ाया तापमान (View Pics)

Bhojpuri Viral Song 2025: खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह के गाने ‘गजब डोले’ ने मचाई धूम, 11 लाख व्यूज के साथ यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड (Watch Video)

Sandeep Vanga की अगली फिल्म 'Spirit' में Prabhas निभाएंगे पुलिस अधिकारी का रोल, Mrunal Thakur, Saif Ali Khan और Kareena Kapoor की एंट्री की चर्चा

\