भूमि पेडनेकर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' की शूटिंग पूरी की

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने आगामी फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' की शूटिंग पूरी कर ली है.....

भूमि पेडनेकर (Photo Credit- Instagram)

मुंबई: अभिनेत्री भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने आगामी फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' (Dolly Kitty Aur Woh Chamakte Sitare) की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म में किट्टी की भूमिका निभा रहीं भूमि ने रविवार को ट्वीट किया कि वह इस ऑनस्क्रीन किरदार को बहुत याद करेंगी. भूमि ने लिखा, "वह प्यार और आशा से भरे पागलपन के सपने देखने वालों में से है. वह अजीब है.. बहुत अजीब है, प्यार में उसका विश्वास और बेहतर करने की उसकी महत्वाकांक्षा गजब है.

यह एक ऐसा किरदार है, जिसे निभाने में मुझे बहुत मजा आया. कोई संकोच और भय नहीं हुआ. किट्टी में तुम्हें याद करूंगी." अलंकृता श्रीवास्तव (Alankrita Shrivastava) द्वारा निर्देशित फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) भी हैं. इसमें वह डॉली की भूमिका में हैं.

यह भी पढ़ें: Sonchiriya Official Trailer: दिल दहला देगी चंबल के डाकुओं की ये कहानी, देखें फिल्म का ये ट्रेलर

भूमि ने इस यात्रा को 'अविस्मरणीय' बनाने के लिए फिल्म के कलाकारों और पूरी टीम का धन्यवाद भी दिया. वह इसके अलावा अभिषेक चौबे (Abhishek Chaubey) की 'सोनचिरैया' में भी नजर आएंगी, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) हैं.

Share Now

\