भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी पर गंदे कमेंट्स करने वाले व्यक्ति के खिलाफ दर्ज हुई FIR, अभिनेत्री ने मुंबई पुलिस का किया धन्यवाद
रानी चटर्जी (Photo Credits: Instagram)

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से मदद मांगते हुए कहा था कि एक शख्स बीते काफी समय से इंटरनेट पर उन्हें तंग कर रहा है और उनके खिलाफ गंदे कमेंट्स कर रहे हैं. रानी ने कहा था कि उस शख्स के कमेंट्स से परेशान होकर वो डिप्रेशन (Depression) में चली गई हैं और सुसाइड भी कर सकती है. रानी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये बात कही थी जिसके बाद उनके फैंस उन्हें लेकर चिंतित हो उठे थे.

अब खबर आई है कि इस मामले में मुंबई पुलिस ने उस शख्स के खिलाफ कदम उठाया है और एक एफआईआर (FIR) दर्ज की है. रानी ने इस बात को लेकर मुंबई पुलिस समेत उन सभी लोगों का धन्यवाद किया है जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया था. ये भी पढ़ें: भोजपुरी सुपरस्टार रानी चटर्जी ने दी सुसाइड करने की धमकी, मुंबई पुलिस से कहा- मुझे कुछ हुआ तो जिम्मेदार होगा धनंजय सिंह

 

View this post on Instagram

 

🙏🙏🙏🙏🙏🙏

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी ने इंस्टाग्राम पोस्ट लिखकर मुंबई पुलिस का आभार व्यक्त किया है. आपको बता दें कि अपने पिछले पोस्ट में रानी ने कहा था कि अगर उन्हें कुछ भी होता है तो इसके लिए वो शख्स जिम्मेदार होगा.

रानी ने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि वो ये सब किसी भी तरह के पब्लिसिटी स्टंट के लिए नहीं कर रही हैं बल्कि नकारात्मकता और अभद्रता के खिलाफ अपनी आवाज उठाने के लिए ये कर रही हैं.